हाउसफुल के पिछले तीन भाग की अपेक्षा निर्माता इस सीरीज के चौथे भाग को भव्य अंदाज़ में बनाने जा रहे हैं| ‘हाउसफुल-4’ को बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है| एक के बाद एक इस फिल्म से बड़े सितारे जुड़ते जा रहे हैं| हाल ही में संजय दत्त के नाम को इस फिल्म के लिए फाइनल किया गया| वहीं हाउसफुल फैमेली की नई सदस्य कृति सेनन ने राजस्थान में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है| मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार भी जल्द ही इस फिल्म की टीम से जुड़ जाएंगे|
फिल्म निर्माता साजिद नाड़ियादवाला ने अभिनेत्री कृति सेनन का हाउसफुल टीम में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया| उन्होंने कृति सेनन के लिए ढेर सारे तोहफे भेजे| साजिद नाड़ियादवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर उनका स्वागत किया|
Our Dimpy is back!! ♥
We are so excited @kritisanon 😁 Welcome to the Housefull Family! 🏘️#SajidNadiadwala @WardaNadiadwala #Housefull4 pic.twitter.com/AbisHF8AUC— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 10, 2018
हाउसफुल-4 की पूरी स्टारकास्ट
अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में रितेश देशमुख, संजय दत्त, बोमन ईरानी, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर और रंजीत नज़र आएंगे|

Comment