बिग बॉस के सभी प्रतिभागी फिनाले की रेस को जीतने के लिए सारे रिश्ते-नातों को भूल बैठे हैं। अब सभी प्रतिभागियों ने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शो की शुरुआत से ही भाई-बहन के रिश्ते में नज़र आने वाले श्रीसंत और दीपिका के रिश्ते में दरार पड़ गई है।
बिग बॉस के घर में अब केवल 7 प्रतिभागी ही बचे हैं। ऐसे में नॉमिनेशन की प्रक्रिया के लिए बिग बॉस ने एक नया टास्क घर वालों को दिया है। फायर ब्रिगेड वाले टास्क में तीन राउंड होने हैं। इस टास्क में घरवालों को आपसी सहमति से किसी एक सदस्य का नाम नॉमिनेशन के लिए चुनना है।
टास्क की आड़ ले कर सुरभि ने किया कुछ ऐसा
शो में जीत हासिल करने के लिए अब अपने भी पराए लगने लगे हैं। इस हफ्ते घर से बाहर करने के लिए दीपिका ने अपने भाई श्रीसंत का नाम ही नॉमिनेट कर दिया। श्रीसंत का नाम नॉमिनेट करने की वजह से अब दीपिका ट्विटर पर श्रीसंत के फैंस के गुस्से का शिकार होती नज़र आ रही हैं। श्रीसंत के फैंस लगातार दीपिका की आलोचना कर रहे हैं।
बिग बॉस 12 : श्रीसंत ने धोखे से जीता टास्क
श्रीसंत के एक फैन ने तो यह तक लिख डाला कि दीपिका ने फिनाले के लिए भाई-भाई बोलकर खंजर मारा है। यह किसी की नहीं हो सकती। न बिग बॉस में, न रीयल लाइफ में।
I read that #DipikaKakar Nominated #Sreesanth !
Bhaai bhaai bol ke khanjar mara hai!
In a way,I am happy!
Nomination wouldn't affect #Sree but it has exposed Naagin Makkhi once more!
Yeh kisi ki nahi hi sakti!
Na bb me,
Na real life me as we know!#bb12 #BiggBoss12— Prabhas kumar jha (@Prabhaskumarjh3) December 18, 2018
अब शो में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है, जब अपने और पराये में फर्क साफ़ दिखने लगा है।
Video: बिग बॉस के घर में फिर मचा बवाल

2 Comments
Pingback: Kasauti Zindagi Kay 2 Latest Updates News In Hindi : हिना की रीएंट्री
Pingback: Bigg Boss 12 Today Live Updates In Hindi : सुरभि राणा को फिनाले का टिकट