इस साल भुवन बाम के अलावा यूट्यूब के स्टार अमित भड़ाना भी काफी चर्चा में रहे| वर्ष 2018 में अमित के कई सारे वीडियो ट्रेंड में रहे| हाल ही में उनका एक नया वीडियो ‘गड़बड़ घोटाला’(Amit Bhadana Latest Video Gadbad Ghotala) जारी किया है, जो आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है| यह वीडियो इस समय यूट्यूब पर पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है| अब तक इसे 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं|
अमित भड़ाना का नया वीडियो(Amit Bhadana Latest Video Gadbad Ghotala) चार दोस्तों पर आधारित है| इन चारों पर इलाके के दबंग दिलबर भाई की बहन को लव लेटर लिखने का आरोप है| इन्हीं चारों में से किसी ने दिलबर भाई की बहन को लव लेटर लिखा है| अब वह कौन हैं, यह जानने के लिए आपको यह मजेदार वीडियो देखना होगा| इसकी कहानी और डायलॉग अमित भड़ाना ने लिखे हैं और उन्होंने ही विकास गुलिया के साथ मिलकर इसका निर्देशन किया है|
देखें अमित भड़ाना का नया वीडियो
https://youtu.be/c_6fD75nPsU
गौरतलब है कि अमित भड़ाना वर्ष 2018 में यूट्यूब क्रिएटर्स की सूची में पहले स्थान पर रहे| इस सूची में दूसरे स्थान पर कॉमेडी स्टार भुवन बाम का नाम है| यूट्यूब पर भुवन ‘बीबी की वाइन्स’ नाम का चैनल चलाते हैं| वे भी यूट्यूब पर 11 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुके हैं|
भड़ाना की बात करें तो उनके वीडियो यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लगते हैं| अक्सर उनके वीडियो नंबर एक पर नजर आते हैं| अमित ने घरवालों के कहने पर लॉ की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन उनका सपना तो कुछ और करने का था| अमित ने यूट्यूब पर अपने वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू किया और देखते ही देखते उनके वीडियोज़ हिट होने लगे|
यूट्यूब पर भुवन बाम से आगे निकले अमित भड़ाना
देखें वर्ष 2018 के टॉप 10 वीडियो
यूट्यूब से इतनी कमाई करते हैं ये 5 सितारे
