पाकिस्तानी एक्टर और गायक अली जफ़र पर उनकी ही साथी कलाकार ने यौन शोषण का आरोप लगाया है| यह आरोप अदाकारा और गायिका मीशा शफी ने एक एक ट्वीट कर लगाया| अली जफ़र ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि इस मामले से निपटने के लिए वे कानून का सहारा लेंगे|
Actor-singer #AliZafar denied sexual harassment allegation leveled against him by #Pakistani singer #MeeshaShafi
Read @ANI Story | https://t.co/JpvdSWznmY pic.twitter.com/W7G980osHp
— ANI Digital (@ani_digital) April 19, 2018
दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर आरोप लगाए| मिशा ने ट्वीट में लिखा, “इसे साझा करके मुझे लगता है कि यौन उत्पीड़न के अपने खुद के तर्जुबे के बारे में बोलकर मैं खामोशी अख्तियार करने की संस्कृति को तोड़ दूंगी, जो हमारे समाज में व्याप्त है| बोलना आसान नहीं है, लेकिन खामोश रहना मुश्किल है, मेरा ज़मीर और इसकी इजाजत नहीं देगा|”
Sharing this because I believe that by speaking out about my own experience of sexual harassment, I will break the culture of silence that permeates through our society. It is not easy to speak out.. but it is harder to stay silent. My conscience will not allow it anymore #MeToo pic.twitter.com/iwex7e1NLZ
— MEESHA SHAFI (@itsmeeshashafi) April 19, 2018
मीशा ने लिखा कि उनके साथ कई बार यौन उत्पीड़न किया गया| यह उनके और उनके परिवार के लिए बहुत दर्दनाक स्थिति थी| मीशा ने यह ट्वीट ‘मी टू’ अभियान के तहत पोस्ट की|
— Ali Zafar (@AliZafarsays) April 19, 2018
अली जफ़र ने भी ट्वीट कर कहा, “मैं #मी टू अभियान के बारे में अच्छी तरह जानता हूं और इसका समर्थन भी करता हूं| मैं एक बेटी और एक बेटे का पिता हूं और एक पति होने के साथ-साथ किसी मां का बेटा भी हूं, मैं हमेशा अपने परिवार के साथ हूं और मेरे जीवन में कुछ भी छिपा हुआ नहीं है|”
