बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। ख़ास बात यह है कि उनकी हर फिल्म 100 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन करती है इसलिए अब वे डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर की पहली पसंद बन चुके हैं। इतना ही नहीं लोगों के दिलों में अक्षय कुमार को लेकर चाहत भी बढ़ती जा रही है। कभी सोशल मुद्दों पर तो कभी देशभक्ति पर आधारित उनकी फिल्में दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। हाल ही में रिलीज़ उनकी फिल्म ‘गोल्ड’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया है। साथ ही साथ इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार 20 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। इसी मौके पर इंस्टाग्राम द्वारा उनको एक स्मृति चिन्ह दिया गया है।
अपनी दोनों उपलब्धियों की खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने एक तस्वीर पोस्ट की। खिलाड़ी कुमार की उस स्मृति चिन्ह के साथ वाली फोटो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है।
बेहद खुश अक्षय कुमार ने तस्वीर के साथ लिखा कि “एक और गोल्ड के लिए दर्शकों का शुक्रिया क्योंकि वे पहले बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिसने 20 मिलियन का आंकड़ा इंस्टाग्राम पर पार किया है।”
फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अक्षय सबसे आगे हैं।
अक्षय ने बॉलीवुड में अभिनय की शुरूआत 1991 की फ़िल्म ‘सौगंध’ से की थी। खिलाड़ी कुमार अभी तक 100 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
1994 में आई ‘मोहरा’ और 1995 में आई ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ में अपने अभिनय के बाद अक्षय कुमार को बॉलीवुड का एक्शन हीरो कहा जाने लगा 2002 में उन्हें अपना पहला फ़िल्मफेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खलनायक फ़िल्म अजनबी (2001) में अभिनय के लिए दिया गया।
अक्षय कुमार अपने आपको हिन्दी फ़िल्म उद्योग में एक प्रमुख अभिनेता के रूप में स्थापित कर चुके हैं| अक्षय फिलहाल दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं, जिनका नाम केसरी और हाउसफुल-2 है।
अक्षय कुमार की ये फिल्में कभी नहीं हुईं रिलीज़
देशभक्ति से सराबोर है अक्षय कुमार की गोल्ड, जरुर देखें
