रणवीरसिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ रिलीज़ के लिए तैयार है| यह फिल्म इस वर्ष के अंत में 28 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है| इससे पहले इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है| फिल्म के गाने ‘ये लड़की आंख मारे’ और ‘तेरे बिन’ पहले ही चार्टबस्टर्ड बन गए हैं| वहीं अब फिल्म का तीसरा गाना ‘आला रे आला’ रिलीज़ कर दिया गया है| इस गाने को देखकर आप रणवीर के दीवाने हो जाओगे|
देखें सिंबा का गाना ‘आला रे आला’
पिछले दो गानों की तरह लोगों को यह गाना भी काफी पसंद आ रहा है| यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं| ‘आला से आला सिंबा आला’ गाने में दे नेगी और गोल्डी ने अपनी बेहतरीन आवाज़ दी है| इस गाने के शानदार बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं|
देखें सिंबा का पहला गाना ‘आंख मारे’
रणवीरसिंह इस फिल्म का प्रमोशन इन दिनों जोर-शोर से कर रहे हैं| इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान भी अहम भूमिका में नज़र आ रही हैं| यह सारा अली खान के करियर की दूसरी फिल्म है| इससे पहले उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 60 करोड़ का कारोबार कर चुकी है| वहीं अब वे ‘सिंबा’ के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं|
देखें ‘सिंबा ट्रेलर’
रणवीरसिंह और सारा अली खान के लीड रोल के अलावा फिल्म में सोनू सूद, व्रजेश हिरजी, प्रकाश राज और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि अक्षय कुमार, अजय देवगन, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी, तुषार कपूर और कुणाल खेमू मेहमान कलाकार के रूप में नज़र आएंगे|
Simmba को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
Simmba Song : जबरदस्त है सिंबा का पहला गाना
Simba Trailer : ‘सिंबा’ में दिखी ‘सिंघम’ की झलक

3 Comments
Pingback: Sushmita Sen In Bikini, See Hot And Bold Photos : बोल्ड सुष्मिता सेन
Pingback: Download Full HD Simmba Movie Song Mera Wala Dance Free
Pingback: Why 'Simmba' Movie May Be Flop At The Box Office : Ranveer Singh, Sara Ali Khan