भारतीय रेलवे ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 9739 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं| इसके लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं|
पद नाम एवं संख्या – कांस्टेबल (पुरुष- 4,403 पद, महिला- 4,216 पद) सब इंस्पेक्टर ( पुरुष- 819 पद, महिला- 301 पद)
शैक्षणिक योग्यता
सब-इंस्पेक्टर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन आवश्यक है|
कांस्टेबल के लिए एसएससीसी या मैट्रिक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं|
आयु सीमा – कांस्टेबल के लिए 18 से 25 वर्ष, सब–इंस्पेक्टर के लिए 20 से 25 वर्ष|
अंतिम तिथि -30 जून, 2018
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट rpfonlinereg.co.in/ पर लॉग इन करें|

Comment