यदि आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो रेलवे आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है| अब ग्रुप सी यानि असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियों के लिए संख्या 26,502 से बढ़ाकर कर दी है| यह जानकारी रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी की है|
ग्रुप सी की परीक्षा में शामिल होने के लिए 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसकी परीक्षा 9 अगस्त से शुरू होने वाली है| वैकेंसी बढ़ाने के संबंध में रेलवे ने नोटिस जारी किया है| वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी है|
Govt. has more than doubled the vacancies for Assistant Loco Pilot & Technician posts from 26,502 to 60,000, ensuring more jobs in Railways.
सरकार ने सहायक लोको पॉयलट व तकनीशियन पदों को दोगुने से अधिक कर 26,502 से 60,000 किया, इससे रेलवे में और अधिक नौकरियां सुनिश्चित हुई। pic.twitter.com/qF9w2SSkcV— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 2, 2018
जल्द ही आरआरबी की वेबसाइट पर भी रेलवे में नौकरी से संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी| गौरतलब है कि फरवरी में रेलवे ने ग्रुप डी के ट्रैकमैन, गैंगमेन, खलासी, स्विचमैन, हेल्पर, वेल्डर, पोर्टर आदि तथा ग्रुप सी के एएलपी- असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 89,409 पदों पर रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे| इनमें से 62,907 भर्तियां ग्रुप डी की थी और 26,502 वैकेंसी असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन की थी|
9 अगस्त को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है| आप प्रवेश पत्र को ऐसे डाउनलोड़ कर सकते हैं-
सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
एपीएल/ टेक्नीशियन आरआरबी एग्जाम एडमिट कार्ड पर क्लिक करें|
दी गई जानकारी को भरें, जिनमें पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मांगा जाएगा|
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट भी ले लें|
यह खबर भी पढ़े – यूपीएससी ने वैज्ञानिक के पदों पर निकाली भर्तियां
यह खबर भी पढ़े – एजुकेशन लोन न पड़े महंगा
यह खबर भी पढ़े – स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्तियां
