रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कई पदों पर भर्तियों (RRB JE Recruitment 2019) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं| इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगी| विभाग ने कुल 14033 पदों पर भर्तियां निकाली है|
RRB JE Recruitment 2019 :
पदनाम एवं संख्या – कुल 14033 पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिनमें जूनियर इंजीनियर के 13034 पद, जूनियर इंजीनियर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 49 पद, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट के 456 पद, केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट के 494 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं|
शैक्षणिक योग्यता – शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर लॉग इन करें|
आयु सीमा – इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथि – इन पदों पर 2 जनवरी 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी| उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 तक आवेदन कर पाएंगे| 4 फरवरी फीस भुगतान की अंतिम तारीख है तथा आवेदन का फाइनल सबमिशन 7 फरवरी तक किया जा सकता है|
अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इन्तज़ार करें| ऑफिशियल नोटिफिकेशन 29 दिसंबर यानी शनिवार को जारी होगा |
बिना परीक्षा दिए यहां मिलेगी नौकरी
यूजीसी नेट आंसरशीट का रिस्पॉन्स जारी
आरबीआई दे रहा नौकरी का सुनहरा मौका
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News

2 Comments
Pingback: New Year 2019 Holiday’s List : Public Holidays List In India In 2019
Pingback: West Central Railway Recruitment 2018 : 1273 Trade Assistants Post