नीट, जेईई और नेट की परीक्षाओं के लिए केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कई घोषणाएं की हैं| अभी तक ये सभी परीक्षाएं वर्ष में एक बार होती थीं, लेकिन अब ये वर्ष में दो बार होगी| शनिवार को केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की और बताया कि अब नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ही ये परीक्षाएं लेगी| अभी तक ये परीक्षाएं सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती थी|
जावड़ेकर ने बताया कि सभी घोषणाएं नए शैक्षिक सत्र से लागू होगी| उन्होंने आगे कहा कि जेईई मेन्स के एग्जाम जनवरी और अप्रैल में होंगे और एनईईटी (नीट) का आयोजन फरवरी और मई में होगा| ऐसे में अभ्यर्थियों के पास दो मौके रहेंगे|
National Testing Agency to conduct NEET, JEE, UGC NET and CMAT exams from now on, the exams will be computer-based. The exams to be conducted on multiple dates. NEET & JEE exams to be conducted 2 times in a year, JEE in Jan & Apr & NEET in Feb and May: Union Minister P Javadekar pic.twitter.com/gJEOYmkk1Z
— ANI (@ANI) July 7, 2018
अब ये परीक्षाएं कम्प्यूटर बेस्ड होंगी| अभ्यर्थी इसका अथॉराइज्ड कम्प्यूटर सेंटर पर मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं| इन सेंटरों की जानकारी जल्द ही दी जाएगी| इसके अलावा सिलेबस, प्रश्न पत्र प्रारूप, भाषा और फीस में कोई बदलाव नहीं होगा| केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा आयोजन के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण सुधार है और इसे इस वर्ष से शुरू करने का निर्णय लिया गया है| इस बारे में वेबसाइट पर कुछ सूचनाएं प्रकाशित की जाएंगी और 2-3 दिनों में पूरी सूचना भेज दी जाएगी|

1 Comment
Pingback: सुप्रीम कोर्ट ने नीट के विद्यार्थियों को दी राहत - Talentedindia