मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नर्स के कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं| इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| इन भर्तियों पर 2345 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा| उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा|
पद नाम एवं संख्या – ‘मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड’ ने नर्स के कुल 2345 रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली है| इसमें वर्ग के लिए 730, बीसी वर्ग के लिए 620, एससी के लिए 352, एसटी के लिए 21, एससीए के लिए 68 पदों पर भर्तियां निकाली गई है|
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल नर्सिंग की पढ़ाई और 6 महीने की ट्रेनिंग की होनी जरूरी है|
आयु सीमा – आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए आधिकैक साइट देखें|
अंतिम तिथि – इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं|
आवेदन शुल्क – इच्छुक और पात्र एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए तथा अन्य उम्मीदवारों को 700 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा|
वेतन – भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 14 हजार रुपये प्रति महीने होगी|
जॉब लोकेशन – चुने गए उम्मीदवारों को तमिलनाडु में नौकरी दी जाएगी|
जॉब पोस्टिंग– तमिलनाडु
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर लॉग इन करें|
– रंजीता
MPPSC GK 2019 : सामान्य ज्ञान की जानकारी
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News

1 Comment
Beautiful girls for sex in your city: http://gorod-yfa.ru/widgets/outside/?url=https://vk.cc/9hUq5L