राजस्थान सरकार ने जूनियर क्लर्क के कई पदों के लिए भर्तियां (Rajasthan Government Junior Clerk Recruitment 2019 ) निकाली गई है| इसके लिए पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| दरअसल, राजस्थान सरकार साल 2013 में निकाली गई एक भर्ती में फिर से नियुक्ति शुरू करने जा रही है| इन भर्तियों के लिए पिछले छह साल से प्रक्रिया रुकी हुई थी, लेकिन अब राजस्थान की नई सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी|
FCI Recruitment 2019 : हजारों पदों पर भर्तियां
Rajasthan Government Junior Clerk Recruitment 2019 :
बताया जा रहा है कि सरकार ने कनिष्ठ लिपिक की सीधी भर्ती में बाकी बचे 10,000 खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी कर उसे पूरा करने का फैसला किया है| अब पंचायतीराज विभाग के माध्यम से 10,029 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा| दरअसल, पंचायतीराज विभाग ने साल 2013 में 33 जिला परिषदों में कनिष्ठ लिपिक के 19,275 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे| इसके लिए 12वीं कक्षा में 70 फीसदी से अधिक अंक अनिवार्य है|
NITTTR TGT Recruitment 2019 : शिक्षकों के पदों पर भर्तियां
इसी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 2013 में ही 7,755 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी थी, लेकिन बाद में हाईकोर्ट ने उन पर रोक लगा दी थी| इसके बाद 25 सितंबर 2013 को हाईकोर्ट ने सेवा अनुभव के बोनस अंकों की अधिकतम सीमा 15 अंक निर्धारित कर दी थी|
29 नवंबर 2016 को कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा सेवा अनुभव के अधिकतम 30 बोनस अंकों को सही माना. इस फैसले के बाद भी पूर्ववर्ती सरकार ने जिला परिषदों द्वारा पहले जारी कटऑफ सीमा तक ही नियुक्ति प्रदान की जिस वजह से 1,156 उम्मीदवारों की ही नियुक्ति हो सकी| अब इतने समय बाद फिर से उन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी|
– रंजीता
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
UPRVUNL Recruitment 2019 : इंजीनियरों के लिए बिजली विभाग की सौगात
