# किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था की सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती है ?
उत्तर – ब्रह्मगुप्त
# ऊष्मा एक प्रकार की उर्जा है जिस कार्य में बदला जा सकता है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?
उत्तर – रमफोर्ड
# ताप युग्म तापमापी (Thermo Copuple Thermometer) किस सिद्धांत पर आधारित है ?
उत्तर – सीबेक के प्रभाव पर
# दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है ?
उत्तर – पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा
# सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है?
उत्तर – विकिरण
# अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर –घटता है
# सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300 ज्ञ के बराबर है?
उत्तर –27॰C
# ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है?
उत्तर –केवल उच्च तरंगदैध्र्य
# शीतऋतू में हम मौसम किस प्रकार का होने पर ज्यादा ठंड महसूस करते हैं?
उत्तर – साफ मौसम
# मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
उत्तर – वाष्पीकरण
# पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – झाग वाला
# किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम ‘आवर्त सारणी’ का निर्माण किया?
उत्तर – मेंडेलीफ
# आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था?
उत्तर – मोसले ने
# किस एक पर आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है?
उत्तर – परमाणु संख्या
# मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है?
उत्तर – कार्नालाइट
# ब्लीचिंग पाउडर किसे गुजारकर तैयार किया जाता है?
उत्तर – बुझे चूने पर से क्लोरीन
# पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जलने वाला धातु कौन-सा है?
उत्तर – लौह
# मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है?
उत्तर – विल्सन बीमारी
# वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – काॅपर सल्फेट
# जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क में किया जाता है?
उत्तर – जिंक ब्लैंड
प्रश्न –ऊर्जा रूपन्तरणों में से किसके द्वारा प्रकाश संश्लेषा की क्रिया सम्पादित होती है?
उत्तर –प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा
प्रश्न –प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है?
उत्तर – ऑक्सीज़न
प्रश्न –किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं?
उत्तर – ऑक्सीज़न
प्रश्न –प्रकाशानुवर्ती संचलन किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
उत्तर – ऑक्सीज़न
प्रश्न –पादप वृद्धि अनुमापन के साथ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम जुड़ा है?
उत्तर – जे. सी. बोस
खेल से संबंधित सामान्य ज्ञान
