Physics GK in hindi :
# क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है – रेडियोएक्टिव धर्मिता
# किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है – बैंगनी
# ‘सेकेण्ड पेण्डुलम’ का आवर्तकाल क्या होता है – 2 सेकेण्ड
# रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है – रेडियों तरंगों का परावर्तन
Medieval Indian History GK : मध्यकालीन भारत के महत्वपूर्ण प्रश्न
# उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं – बेरी-बेरी से
# माँसपेशियाँ में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है – लैक्टिक अम्ल
# समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है – फ़ैदोमीटर
# निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है – मिट्टी का तेल
# वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है – जिंक
# किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं – डाप्लर प्रभाव
Computer GK in Hindi : कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्य
# कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस संख्या को कहते हैं – आवृति
# निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है – सीसा
# निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है – ग्रेफाइट, आयोडिन
# ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात् भी जलीय जन्तु जीवित रह सकते है क्येकि नाभिकियों रिएक्टरों मे नियन्त्रक छडें कैडियम की होती है।
# र्क्वाटज घडिया दाव विद्युत प्रभाव सिद्वान्त के अनुसार कार्य करती है।
# सन् 1945 में नागासाकी पर गिराये गये बमों में प्लूटोनियम का उपयोग किया गया था।
# सबसे पहला नाभिकिय रिएक्टर फार्मी ने बनाया था।
# स्थायी चुम्बक के लिए सबसे श्रेष्ठ पदार्थ ऐलिको है लेकिन सबसे अधिक उपयोग इस्पात का होता है ऐंलिको निकिल एवं एल्यूमिनियम का मिष्रण होता है
# परमाणु क्रमांक 25 से 28 तक के तत्व स्थायी चुम्बक के लिए सबसे उपयुक्त होता है।
# पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है – फिजियोलॉजी, शारीरिकी
# निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है – बैंगनी
Physics General Knowledge Questions : भौतिकी के सामान्य प्रश्न
# वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है – मुख्य अक्ष
# अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी – अनन्त
# एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो – हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी
# कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं – सिलिकन की
#न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार – द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।
# किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है – जड़त्व
# लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है – विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
# मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है – बृहस्पति
# प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है – ट्रिप्सिन
# भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है – 36,000 किलोमीटर
