# ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता है — तुर्की
# ‘पान इस्लामिज्म’ का नारा किसने दिया — अब्दुल हमीद द्वितीय ने
# आधुनिक तुर्की का निर्माता किसे माना जाता है — मुस्तफा कमाल अतातुर्क पाशा
# तुर्की में ग्रिगोरियन कलैंडर का प्रचलन कब आरंभ हुआ — 26 दिसंबर, 1925 ई.
# ‘इस्तांबुल’ का पुराना नाम क्या था — कुस्तुनतुनिया (कांस्टेटिनोपल)
# कमाल पाशा की मृत्यु कब हुई — 1938 ई.
# तुर्की में नए संविधान की घोषणा कब की गई — 20 अप्रैल, 1924 में
# जापान के साम्राज्यवाद का पहला शिकार कौन-सा राष्ट्र हुआ — चीन
# जापान में आधुनिकीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत किसने की — मूत सुहीतो ने
# जापान की सैनिक सेवा अनिवार्य कब की गई — 1872 ई.
# जापान ने राष्ट्र संघ की सदस्यता कब छोड़ी — 24 फरवरी, 1933 ई.
# जापान का द्वार अमेरिकी व्यापार के लिए किसने खोला — अमेरिकी नाविक पेरी ने
# ‘सौ चूहों की अपेक्षा एक शेर का शासन उत्तम है’ यह किसने कहा था — वॉल्टेयर का
# ‘कानून की आत्मा’ की रचना किसने की — मॉटेस्क्यू
# माप-तौल की दशमलव प्रणाली का शुभारंभ कहाँ से हुआ — फ्रांस से
# सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का जनक किसे कहा जाता है — हर्डर को
# प्रथम विश्व युद्ध के बाद तुर्की के साथ अपमानजनक संधि कब हुई — 10 अगस्त, 1920 में
# प्रथम विश्व युद्ध के बाद तुर्की के साथ हुई अपमानजनक संधि को किस नाम से जाना जाता है — सेवा की संधि
# लॉजान की संधि कब हुई — 24 अगस्त, 1923 में
# लॉजान की संधि किस-किस के मध्य हुई — तुर्की और यूनान
# तुर्की में ‘रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी’ के संस्थापक कौन थे — मुस्तफा कमाल पाशा
# तुर्की में गणतंत्र की स्थापना कब हुई — 1923 में
# नेपोलियन फ्रांस का राजा कब बना — 1804 ई.
# नेपोलियन के पिता का नाम क्या था — कार्लो बोनापार्ट
# आधुनिक फ्रांस का जनक किसे कहा जाता है — चार्ल्स डे गॉल
# इंग्लैंड को ‘बनियो का देश’ किसने कहा था — नेपोलियन ने
# ‘राइट्स ऑफ मैन’ के लेखक कौन हैं — टॉमस पेन
# ‘मदर’ की रचना किसने की — मैक्सिको गोकी
# ‘गुलाबों का युद्ध’ कब हुआ — 21 अक्टूबर, 1805 ई.
# मैग्नाकार्टा की घोषणा कब हुई — 1215 ई.
# फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है — 14 जुलाई को
# लुई सोलहवाँ को किस अपराध में फाँसी दी गई — दोशद्रोह के अपराध में
# स्टेट्स जनरल के अधिवेशन का शुभारम्भ कब हुआ — 5 मई, 1789 में
# बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना किसने की — नेपोलियन ने
# नेपोलियन के पतन का कारण क्या था — रूस पर आक्रमण करना
# लिटल कॉरपोरल किसे कहा जाता है — नेपोलियन को
# जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन-सा था — प्रशा
# बिस्मार्क को सबसे अधिक भय किससे था — फ्रांस से
# बिस्मार्क को किसने बाजीगगर कहा था — विलियम प्रथम ने
# हिटलर का जन्म कब व कहाँ हुआ था — 20 अप्रैल, 1889 ई., ब्राउनाउ में
# नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का गठन कब व किसने किया — 1920 ई., हिटलर ने
# नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता था — नाजी पार्टी
बैंकिंग से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
– Ranjita Pathare
