मध्यप्रदेश में जल्द ही कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी होने वाली है| यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ सवाल लेकर आये हैं|
# राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे सम्बन्धित है?
उत्तर. कालबेलिया
# कौनसी गैस ‘नोबल गैस’ (Noble Gas) कहलाती है?
उत्तर. हीलियम
# राजस्थान राज्य में 30 जून, 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?
उत्तर. 4
# नॉर्वे सरकार के सहयोग से राजस्थान सरकार ने जीवनधारा बैंक किसकी उपलब्धता के लिए स्थापित किया?
उत्तर. शिशुओं के लिए माँ के दूध हेतु
# राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है?
उत्तर. साम्भर झील
# प्रतिष्ठित टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप एशियन कप 2015 का आयोजन कहाँ किया गया था?
उत्तर. सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम, जयपुर
# राजस्थान में कितने जिला उद्योग केन्द्र कार्यरत हैं?
उत्तर. 36
# भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1984 का उद्देश्य क्या भारत में भूमि सुधार प्रक्रिया को बढ़ावा देना था?
उत्तर. नहीं
# राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया?
उत्तर. अगस्त, 2010
# अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 की किस धारा में भारतीय दण्ड संहिता के कतिपय उपबन्धों का लागू होना उपबंधित है
उत्तर. धारा 6
# 2016 रियो पैरालम्पिक खेलों में कुल कितने खेलों की प्रतिस्पर्द्धा आयोजित की जाएँगी?
उत्तर. 23
# एंन्जलिक कर्बर ने ओपन महिला वर्ग का फाइनल सेरेना विलियखान कहाँ है?
उत्तर. पन्ना
# 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
उत्तर. इन्दौर
# कम्प्यूटर में फैलने वाला वायरस है
उत्तर. क्म्प्यूटर प्रोग्राम
# सेन्सेक्स, बी.एस.ई. निफ्टी और सैप्स में से कौन-सा एक शेयर बाजार के सन्दर्भ में अप्रासंगिक है?
उत्तर. सैप्स
# लोकसभा, राज्यसभा, विधानपरिषद और विधानसभा इनमें से किस विधायी सदन को समाप्त किया जा सकता है?
उत्तर. विधानपरिषद
# प्रथम पोषक स्तर के अन्तर्गत आते हैं
उत्तर. हरित पादप
# राज्य स्तर पर लोक आयुक्त की नियुक्ति की सर्वप्रथम अनुशंसा किसने की थीं?
उत्तर. भारत का प्रशासनिक सुधार आयोग (1966-70)
– रंजीता
MP GK 2019 : मप्र के मंत्रीमंडल की सूची
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
