# इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है ?
उत्तर. भोपाल
# मध्य प्रदेश में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
उत्तर. उष्णकटिबंधीय मानसूनी वन
# मध्य प्रदेश में सांची का स्तूप कहां स्थित है ?
उत्तर. रायसेन जिले में
# मध्य प्रदेश में मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र कहां स्थित है ?
उत्तर. रायसेन जिले में
# मध्य प्रदेश की प्रथम महिला न्यायाधीश का नाम क्या है ?
उत्तर. सरोजनी सक्सेना
# आर सी वी पी नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी कहां स्थित है ?
उत्तर. भोपाल में
# मध्य प्रदेश में प्रथम बाघ संरक्षण परियोजना कब और कहां से शुरू हुई थी ?
उत्तर. 1974 में कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान से
# चंदेरी के किले का निर्माण किसने और कब करवाया था ?
उत्तर. प्रतिहार नरेश कीर्तिपाल ने 11 वीं शताब्दी में
# झाबुआ में होने वाला भगोरिया हाट किस जनजाति का प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव है ?
उत्तर. भील जनजाति
# भारत का एकमात्र दक्षिण-मुखी शिवलिंग कहां स्थित है ?
उत्तर. उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में
# मध्य प्रदेश का जलियां वाला बाग हत्याकांड किसे कहा जाता है ?
उत्तर. चरण पादुका नरसंहार (1931 में)
# सिवनी जिले का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
उत्तर. सिवना वृक्ष
# मध्य प्रदेश का पहला जैव आरक्षित मंडल कहां स्थित है ?
उत्तर. पचमढ़ी
# होलकर वंश की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर. मल्हार राव होलकर
# रातापानी अभ्यारण कहां स्थित है ?
उत्तर. रायसेन जिले में
# कूनो पालपुर अभ्यारण कहां स्थित है ?
उत्तर. श्योपुर
# किस अभिलेख में सती प्रथा का उल्लेख मिलता है ?
उत्तर. ऐरण अभिलेख ( सागर )
# खजुराहो के विष्णु मंदिर की स्थापना किसने की ?
उत्तर. यशोवर्मन चंदेल ने
# भीमबेटका की खोज किसने की ?
उत्तर. विष्णु वाकणकर
# गुप्त वंश का राजकीय चिन्ह क्या था ?
उत्तर. गरुड़
# लोक कथाओं में वर्णित आल्हा-ऊदल किसके सेनापति थे ?
उत्तर. परमार्दिदेव चंदेल
# मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर कौन सा है ?
उत्तर. शिवपुरी
# रामायण कला संग्रहालय मध्य प्रदेश में कहां स्थित है ?
उत्तर. ओरछा ( टीकमगढ़ जिला )
# भारत भवन के वास्तुकार कौन हैं ?
उत्तर. चार्ल्स कोरिया
# मध्य प्रदेश के पुराने विधान सभा भवन को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर. मिंटो हॉल
Daily Current Affairs : MPPSC में पुछे जा सकते हैं ये प्रश्न
– Ranjita Pathare
