# किस समिति के आधार पर नॅाबार्ड को स्थापित किया गया था (Banking GK)। — शिवरमन समिति
# किस सम्मेलन के निर्मायानुसार अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना हुई — ब्रेटनवुड्स सम्मेलन (27 दिसंबर, 1945 वाशिंगटन)
# किसी अवयस्क बालिका का बचत बैंक खाता खोलने को बैंकिंग शब्दावली में कहते हैं — रिटेल बैंकिंग
# किसी देश द्वारा आयातो पर लगाए गए कर को क्या कहते हैं – टैरिफ
# किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था? — पांचवीं योजना को
# किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया? — स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
# किस बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के नकद निकासी की पेशकश की है? — आईसीआईसीआई
# किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली ? — स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
# किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली? — एसबीआई
# किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है? — असम
# किस समिति की रिपोर्ट के बाद भारत में पुनः निजी बैंक स्थापित करने की अनुमति मिली — नरसिंहमन समिति (1991)
# कृषि वस्तुओं की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है — एगमार्क
# केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था — 1963 ई. में
# केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लघु उद्योग को वित्तीय व गैर वित्तीय मदद देने वाला बैंक — भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
# किसी भी देश की आर्थिक विकास दर का सर्वश्रेष्ठ सूचक होती है — प्रति व्यक्ति आय।
# किसे राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? — ललिता कुमारमंगलम
# केन्द्रीय वन आयोग की स्थापना — 1965 में
# कोर सेक्टर का उद्योग कहा जाता है — सीमेंट, लोहा, इस्पात, पेट्रोलियम, भारी मशीनरी इत्यादि को
# क्रय शक्ति के आधार पर भारत की अर्थव्यवस्था का विश्व में स्थान है (Banking GK) — चौथा।
# क्रिसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्त रूप है? — क्रेडिट रेटिंग इन्फॉरमेंशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड
# क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया था — वर्ष 1975
# खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहां है? — रोम में
# गतावधि चेक होता है — चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों
# गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था? — पांचवीं पंचवर्षीय योजना
# गोइपोरिया समिति का गठन किस लिए किया गया ? — ग्राहक सेवा सुधारने हेतु सुझाव के लिए
# चीन में अपनी शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक — स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
अर्थशास्त्र से संबन्धित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
– Ranjita Pathare
