# किस क्षेत्र को ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है — कृष्णा और गोदावरी के क्षेत्र को
# भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पनन करने वाला राज्य कौन-सा है — उत्तर प्रदेश
# भारत में सबसे अधिक कौन-सी फसल उगाई जाती है — धान
# हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है — डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
# मूंगफली भारत में सबसे अधिक किस राज्य में उगाई जाती है — गुजरात में
# चावल का उत्पादन सर्वाधिक किस राज्य में होता है — पश्चिमी बंगाल
Rajasthan GK In Hindi : राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान
# भारत के किस राज्य में गेहूँ की खेती नहीं होती है — तमिलनाडु
# किस फसल की कटाई व बुवाई में सबसे अधिक समय लगता है — गन्ना
# तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब हुई — 1986 में
# हरित क्रांति का प्रमुख उद्देश्य क्या था — खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाना
# हरित क्रांति किस फसल पर सबसे अधिक उपयोगी रही — गेहूँ व चावल
# किस राज्य को ‘भारत का धान्य भंडार’ कहा जाता है — पंजाब
# सब्जी उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — द्वितीय
# फल उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — द्वितीय
# ‘नाली क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है — मत्स्य उद्योग से
# ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है — दुग्ध उत्पादन से
# ‘सुनहरी क्रांति’ किस फसल से संबंध रखती है — बागवानी व शहद उत्पादन से
Bihar GK In Hindi : बिहार से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
# ‘गोल क्रांति’ किसके लिए चलाई गई — आलू उत्पादन के लिए
# कौन-सी क्रांति से संबंधित नहीं है — कृष्णा क्रांति
# गुलाबी क्रांति किससे संबंधित है — झींगा उत्पादन
# भारत की कृषि सबसे अधिक किस पर निर्भर होती है — वर्षा पर
# जो फसल अक्टूबर में बोई जाती है और अप्रैल में काट ली जाती है, वह क्या कहलाती है — रबी की फसल
# जो फसल जुलाई में बोई जाती है और अक्टूबर में काटी जाती है, वह कौन-सी फसल होती है — खरीफ की फसल
# जो फसल रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार की जाती है, वह कौन-सी है — जायद की फसल
# खरीफ की फसल कौन-कौन-सी हैं — ज्वार, बाजरा, मक्का, चावल, तिल आदि
# रबी की फसल कौन-कौन सी हैं — गेहूँ, चना, जौ, मटर, सरसों, आलू आदि
# जायद की फसल कौन-कौन सी हैं — खरबूजा, ककड़ी खीरा आदि
# नगदी की फसल कौन-कौन सी हैं — चावल
# भारत में कुल कार्यशील जनसंख्या का कितने % भाग कृषि में लगा हुआ है — 64.5%
GK in Hindi : बैंकिंग से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
# नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में कौन-सी फसल उगाई जाती है — कॉफी
# राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केंद्र कहाँ है — नागपुर
# अंगूरों की खेती के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है — नासिक
# भारत का उर्वरक उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान है — तीसरा
– Ranjita Pathare
