# उत्तराखंड का ‘बरदोली’ किस स्थान/स्थल को कहा गया था? – सल्ट
# ‘कुमाऊँँ का चाणक्य’ या ‘काली कुमाऊँ का शेर’ किसे कहा जाता है – हर्षदेव औली
# “युगवाणी ” समाचार पत्रिका देहरादून से किस वर्ष शरू किया गया ? 1941 में
# (2008-2009) उत्तराखंड मे बाघेा की कितनी संख्या है – 178
# 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) हेतु राज्य में आर्थिक विकास दर का लक्ष्य क्या रखा गया है – 11%
# 12वें वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर अधिसूचित (रिकार्डेड) वन है? – 64.79%
GK IN HINDI : प्रतियोगी परीक्षाओं में पुछे जाने वाले प्रश्न
# 2011 के अनुसार अनुसूचित जनजाति के सर्वाधिक प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है? – ऊधम सिंह नगर
# 2011 के अनुसार राज्य की कितना प्रतिशत आबादी शहरी अधिवासों में रहती है? – 30.23%
# 2011 के अनुसार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता क्या है? – 78.82%
# 2011 के अनुसार राज्य में सर्वाधिक व सबसे कम जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी हैं? – जौनसारी व राजी
# उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) का मुख्यालय कहां स्थित है? – अल्मोड़ा
# उत्तराखंड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? – नैनीताल
# उत्तराखंड का कौन-सा क्षेत्र भू-स्खलन के मामले में आत्यधिक सुभेद्यता जोन में आता है? – वाह्य हिमालय क्षेत्र
# उत्तराखंड का कौनसा नगर ‘लीची’ के लिये प्रसिद्ध है – देहरादून
# उत्तराखंड का ‘छोटा काश्मीर’ कहलाता है – पिथौरागढ़
# 3 मई 2001 को प्रदेश का पहला बजट 2001-2002 किन्होंने प्रस्तुत किया – डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
# 30 सदस्यीय अंतरिम उत्तराखंड विधानसभा का पहला सेशन हुआ – 12 जनवरी 2001
# अलकनंदा और ऋषिगंगा संगम कौन स्थान पर है – बद्रीनाथ (चमोली)
# अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है – सतोपंथ
# आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि कहां स्थित है? – केदारनाथ में
# आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) की स्थापना कहां की गई है? – नैनीताल में
GK IN HINDI : मुगल साम्राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
# इचारी बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है- टोंस नदी
# इण्डियन फॉरेस्ट रेन्जर कॉलेज कहाँ स्थित है – देहरादून
# उच्च शिक्षा निदेशालय कहाँ अवस्थित है? – नैनीताल
# अल्मोडा अखबार का प्रकाशन कब किया गया – 1871 में
# अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किस वर्ष में आरंभ हुआ – 1871
# अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई? – 1912 में
# अस्कोट वन्यजीव विहार कहाँ स्थित है – पिथोरागढ़
# अस्कोट वन्यजीव सैन्चुरी किस जिले में स्थित है? – पिथौरागढ़ में
MPPSC GK 2019 : भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबन्धित सामान्य ज्ञान
– Ranjita Pathare
