# थायरॉइड ग्रंथि की सक्रियता का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है? – आयोडीन-131 का
# अम्ल व क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं? – लवण
# कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण में होता है? – हाइड्रोलाइसिस
# आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्राय: पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है। उन लैम्पों में कौन-सा गैस रहता है? – सोडियम
# जब एथिलीन की प्रतिक्रिया सल्फर मोनोक्लोराइड के साथ करायी जाती है, तो कौन-सी गैस प्राप्त होती है? – मस्टर्ड गैस
# मौसम संबंधी ज्ञान के प्रेक्षक गुब्बारों के भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है? – हीलियम का
# परमाणु बम किस पर आधारित है? – नाभिकीय विखण्डन पर
# हाइड्रोजन बम किस पर आधारित है? – नाभिकीय संलयन पर
# ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं? – शुष्क बर्फ
# प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा होता है? – हीरा
# झूठा सोना किसे कहते हैं? – आयरन सल्फाइड को
# मार्श गैस का प्रमुख रचक कौन होता है? – मीथेन
# पेंसिल लैड किसे कहते हैं? – ग्रेफाइट को
# वायु में थोड़ी देर रखने पर किस धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है? – ताँबा
# कौन-सी धातु गर्म सोडियम क्लोराइड से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है? – जस्ता
# नमकीन जल लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? – संक्षारण
# कपड़े को अदाह्य बनाने में एल्युमिनियम के किस यौगिक का उपयोग होता है? – एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड का
# रॉक साल्ट किसका अयस्क है? – सोडियम का
# प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र क्या होता है? – [CaSO4]2H2O
# किसी द्रव का निश्चित आयतन निकालने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?- पिपेट
# किस विधि द्वारा मिश्रण में उपस्थित घटकों का पृथक्करण किया जाता है?-क्रिस्टलन विधि द्वारा
# किस विधि में नाइट्रोजन युक्त यौगिक को सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गरम किया जाता है? – कैल्डॉल विधि
# विरंजक के रूप में सूती कपड़ों, कागजों आदि के रंग उड़ाने में किसका प्रयोग किया जाता है? – क्लोरीन का
# हवाई अड्डों पर विमान चालकों को संकेत देने के लिए किस लैम्प का प्रयोग किया जाता है? – नियॉन लैम्प का
– Ranjita Pathare
