Economy GK In Hindi :
# निजी संपत्ति का अधिकार, प्रतियोगिता होना, सेवा– प्रयोजन एवं उपभोक्ता को चुनाव की स्वतंत्रता में से कौन –सी ‘पूंजीवादी अर्थव्यवस्था’ की विशेषता नहीं है? — शेवा –प्रयोजन
# ‘बाजार अर्थव्यवस्था’ वह होती है जो? — सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो
# जब बढ़ती हुई आय के साथ–साथ किसी वस्तु की मांग बढ़ती है, तो ऐसी वस्तु को क्या कहते हैं? — उत्कृष्ट माल
# भारत में ‘हरित क्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है? — एम. एस. स्वामीनाथ को
# हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किसमें देखा गया था? – गेहूं
# आंतरिक व्यापार किससे संबंधित है? — शेयर मार्केट
# पूर्ण प्रतियोगिता, एकाधिकारी, एकाधिकारी प्रतियोगिता में से किस स्थिति में विक्रय लागत वहन करना जरूरी होता है? — एकाधिकारी प्रतियोगिता
# 1के प्रीमियम पर भारतीय रेल विभाग यात्रियों को कितनी राशि का बीमा –कवर देता है? — 1000000 रुपए
# आप एसी कर प्रणाली को क्या कहेंगे जिसमें निर्धन वर्ग पर धनी वर्ग की अपेक्षा अधिक कर लगाया जाता है? — पश्चगामी कर
# स्टॉक एक्सचेंज इनमे से क्या होता है? — प्रतिभूतियां खरीदे और बेची जाते है
# ‘सामान्य संतुलन विश्लेषण’ किसने विकसित किया था? — वालरस
# कौन –सा वक्र बेरोजगारी और मुद्रास्फीति–दर के संबंध को प्रतिलोमतः दर्शाता है? — फिलिप्स वक्र
# किस राज्य में ‘हिमायत’ बेरोजगार युवकों के लिए एक प्रशिक्षण व नियोजन कार्यक्रम है? — जम्मू कश्मीर
# ‘श्रेष्ठ प्रतिभूतियां’ क्या है? — सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियां
# टैक्स आधार में वृद्धि के अनुरूप कर की दर बढ़ने को क्या कहा जाता है? — प्रगतिशील कर
# प्रतिगामी कर, प्रगामी कर एवं समान दर कर में से– कौन सी कर प्रणाली भारत में आर्थिक विषमता को कम करने में सहायक होगी? — प्रगामी कर
# गृह मंत्रालय द्वारा संचालित FCRA का विस्तृत रुप क्या है? — Foreign Contribution Regulation Act
# द्विपक्षीय एकाधिकार स्थिति क्या है? — जब एक वस्तु के सिर्फ एक ग्राहक और एक विक्रेता होते हैं
# वॉल स्ट्रीट में शेयरों के मूल अत्यधिक गिर जाने से क्या प्रभाव पड़ता है? — महामंदी
# उद्योगकर्मियों के लिए ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ संख्या कौन प्रतिपादित करता है? — श्रम ब्यूरो
# भारत में कर्मचारियों हेतु महंगाई भत्ता तय करने का आधार……. है? — उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
# प्रत्यक्ष कर का मुख्य रुप से प्रभाव किस पर पड़ता है? — आय पर
# ‘संयुक्त क्षेत्र’ की संकल्पना में किसके बीच सहयोग आवश्यक होता है? — सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के उद्योगों के बीच
# भारत में कौन बीमा कारोबार को नियंत्रित करता है? — आई. आर. डी. ए.
# 2016- 17 के बजट के अनुसार, भारत सरकार के लिए पूंजी का सबसे बड़ा साधन क्या है? — ऋण एवं अन्य दायित्व
# यदि चालू खाता पर सरकारी खर्च सरकारी राजस्व से अधिक हो तो क्या स्थिति होगी? — घाटा बजट
# मूल्य ह्रास किसके मूल्य की हानि है? — मशीनरी (यन्त्र समूह)
# किस प्रकार का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश असुरक्षित माना जाता है? — पोर्टफोलियो निवेश
# भारत में राजकोषीय नीति कौन तय करता है?– वित्त मंत्रालय
# सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया क्या है? — रेगुलेटरी बॉडी
# द्वितीय हरित क्रांति का उद्देश्य, किस कृषि उत्पाद की वृद्धि से संबंधित है?– अंतर्विष्ट वृद्धि
विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
ITI Trade GK : आईटीआई ट्रेड से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न
Computer GK In Hindi : कंप्यूटर से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न
