(18 December Current Affairs) # वह देश जिसके विदेश मंत्री ने 72 साल पुराने त्रिपक्षीय समझौते की समीक्षा की माँग की है- नेपाल
( Daily Current Affairs )# चीन और जिस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर लगे मुख्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है- रूस
# हाल ही में जिसने दक्षिण एशियाई साहित्य में डीएससी पुरस्कार 2019 जीता है- अमिताभ बागची
# जिस देश में सेवारत लगभग 850 भारतीय शांति सैनिकों को ‘संयुक्त राष्ट्र पदक’ से सम्मानित किया गया- दक्षिण सूडान
# अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जिस दिन मनाया जाता है-18 दिसंबर (Current Affairs 18 December 2019)
# डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से दो जिस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण किया- ब्रह्मोस
# घरौंदा और लावारिस जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके जिस दिग्गज अभिनेता का 92 साल की उम्र में पुणे (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया- श्रीराम लागू
# चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर जिस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है- वेस्टइंडीज़
# मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.9 प्रतिशत
# हाल ही में जिसने अंटार्कटिक आइस मैराथन को पूरा करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति बन गए हैं- रॉय जॉर्जन स्वेनिंगसेन
18 दिसंबर का इतिहास (18 December History) :
1271- मंगोल शासक कुबलई खान ने अपने साम्राज्य का नाम युआन रखा और यहीं से मंगोलिया और चीन में युआन वंश की शुरुआत हुई.
1398- तैमूर ने सुल्तान नुसरत शाह को हराकर दिल्ली पर कब्जा किया.
1777- अमेरिका में पहली बार नेशनल थैंक्स गिविंग डे मनाया गया.
1787- अमेरिकी संविधान को स्वीकार करने वाला न्यू जर्सी तीसरा राज्य बना.
1799- अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन के पार्थिव शरीर को माउंट वर्नान में दफनाया गया.
1833- रूस का राष्ट्रीय गान ‘गॉड सेव द जार’ पहली बार गाया गया.
1839- अमेरिका के जॉन ड्रेपर ने पहली बार किसी आकाशीय पिंड (चंद्रमा) की तस्वीर उतारी.
1849- विलियम बांड ने टेलीस्कोप के जरिये चांद की पहली फोटोग्राफ ली.
1878- अल-थानी परिवार कतर पर शासन करने वाला पहला परिवार बना.
1902- इटली के प्रसिद्ध अविष्कारक मार्कोनी ने पहला रेडियो स्टेशन बनाया.
1938- जर्मनी के वैज्ञानिक और रसायनशास्त्री ऑटोहैन द्वारा नाभकीय उर्जा के विश्लेषण से परमाणु युग का आरंभ हुआ.
1941- द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापानी सेना हांगकांग पहुंची और आम नागरियों का कत्ल करना शुरू कर दिया.
1955- उद्योगपति विजय माल्या का जन्म हुआ.
1960- राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन हुआ.
1969- इंगलैंड में मृत्युदंड की सज़ा समाप्त कर दी गई.
1973- इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक की स्थापना.
2005- कनाडा में गृह युद्ध की शुरुआत.
2008- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ.
2014- सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का सफल प्रक्षेपण हुआ.
2015- ब्रिटेन के कोयला खादान के लिंगले केलियरी को बंद किया गया.
2017- राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने जीते 30 में से 29 स्वर्ण.
Daily Current Affairs : करेंट अफेयर्स के प्रश्न
Daily Current Affairs : करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में
Weekly Current Affairs : करेंट अफेयर्स साप्ताहिक
– Ranjita Pathare
