# हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग ने जिस राज्य की जननायक जनता पार्टी (JJP) को राज्य स्तरीय दल का दर्जा प्रदान किया- हरियाणा
# केंद्र सरकार ने जिस राज्य में लोकटक अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजना के विकास को मंजूरी दे दी है- मणिपुर
# जिसने हाल ही में 24वें महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है- सोमा रॉय
# कर्नाटक के जिस तेज़ गेंदबाज़ ने टी20 मैच में 1 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं- अभिमन्यु मिथुन
MPPSC 2019 GK : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
# केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल पेमेंट के लिए अनिवार्य रूप से फास्टैग लागू करने की तारीख जब तक बढ़ा दी है-15 दिसंबर
# भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य-किरण-XIV’ का आयोजन हाल ही में किया जाएगा- नेपाल
# जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया जाता है-02 दिसंबर
# विश्व एड्स दिवस जिस दिन मनाया जाता है-01 दिसंबर
# नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा जो कार्यक्रम आरंभ किया गया है- मिशन इन्द्रधनुष 2.0
MPPSC 2019 GK : परीक्षा में पूछा जाता है मध्यप्रदेश का यह सामान्य ज्ञान
# मलयालम के जिस कवि ने साहित्य जगत में उत्कृष्ट योगदान हेतु 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है- अक्कितम अच्युतन नंबूदरी
इतिहास –
1804: नेपोलियन बोनापार्ट की फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई
1954: अमरीका और नेशनलिस्ट चीन के बीच सुरक्षा संधि हुई.
1988: बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तान की प्रधानमंत्री का पद संभाला.
1911: जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा, रानी बनें उनके बंबई (अब मुम्बई) आगमन की याद में ही गेटवे ऑफ इंडिया बनाया गया.
MPPSC 2019 : कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान
– Ranjita Pathare
