कक्षा बारहवीं के बाद ग्रेजुएशन या फिर ग्रेजुएशन डिग्री के बाद जो विद्यार्थी रेगुलर डिग्री प्रोग्राम के बजाय लीक से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं, उन्हें ‘एक्सीलेंस स्कॉलरशिप’(Excellence Scholarship 2019) के जरिये एक मौक़ा दिया जा रहा है| ऐसे विद्यार्थी बिज़नेस इंजीनियरिंग, आईटी और वाइन इंडस्ट्री मैनेजमेंट में प्रोफेशनल मास्टर्स, मैनेजमेंट और एंटरप्रीन्योरशिप, इंटरनेशनल लग्ज़री मैनेजमैंट जैसे विषयों के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं|
‘एक्सीलेंस स्कॉलरशिप’ (Excellence Scholarship 2019) :
विद्यार्थी ‘फ्रेंच एकेडमिक कोऑपरेशन एंड एक्सीलेंस (एफएसीई) स्कॉलरशिप 2019’ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | फ्रैंच एकेडमी से इन उल्लेखित डिग्री प्रोग्राम करने के इच्छुक भारतीय विद्यार्थी इस फ्रैंच एकेडमिक कोऑपरेशन एंड एक्सीलेंस स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकते हैं|
Excellence Scholarship 2019 के लिए योग्यता :
उम्मीदवार अंग्रेजी या किसी अन्य यूरोपियन भाषा में हों दक्ष हो –
इस स्कॉलरशिप के किसी भी ग्रेजुएशन या मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए विद्यार्थी का अंग्रेजी, फ्रैंच या फिर किसी अन्य यूरोपियन भाषा में पारंगत होना जरूरी है| इसके साथ ही विद्यार्थी को किसी एक भाषा में दक्ष होने का प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करना होगा|
Excellence Scholarship 2019 के लिए अंक प्रतिशत :
केवल भारतीय विद्यार्थियों के लिए यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम लाया गया है| इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं और 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक आने चाहिए| वहीं यदि उम्मीदवार मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अंक प्रतिशत का यही मानदंड ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम की अंकसूची पर भी लागू होगा|
Excellence Scholarship 2019 का लाभ :
इस डिग्री प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को उनकी कोर्स की ट्यूशन फीस में अधिकतम 5000 यूरो तक की छूट प्राप्त होगी|
इस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
# 10वीं व 12वीं का सर्टिफिकेट
# ग्रेजुएशन डिग्री सर्टिफिकेट व मार्कशीट
# वर्क एक्सपीरियंस लेटर यदि कोई हो तो
# लैंग्वेज सर्टिफिकेट
# स्टेटमेंट ऑफ पर्पस
# आधार कार्ड
# पासपोर्ट
अंतिम तिथि – इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 फरवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं|
ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
साभार: –www.buddy4study.com
Wow : नेवी में 3400 पदों पर निकली भर्तियां
10वीं-12वीं पास के लिए बड़ा मौका
2019 में होंगी ये बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं…

2 Comments
Pingback: MCD Delhi Recruitment 2018 : दिल्ली नगर निगम भर्ती 2018
Pingback: BSF Recruitment 2018 -19: Constable (GD) Vacancy 2018