होटल इंडस्ट्री उस व्यक्ति के लिए तैयार है, जो स्वागत सत्कार के गुणों के साथ अपने करियर को संवारना चाहता है। यदि आप उस दुनिया में जाना चाहते हैं, जहां एक तरफ आधुनिकता का स्वर्ग फैला है और दूसरी तरफ करियर की बुलंदियां हैं तो देर किस बात की। होटल मैनेजमेंट का कोर्स करिए और निकल पड़िए सेवा-सत्कार के उस अभियान पर जहां पैसा भी है और नई-नई जगहों पर जाने का अवसर भी है।
कौन-कौन से कोर्स
इसमें कई पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। जैसे डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन होटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन (होटल मैनेजमेंट) 3 वर्ष, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (3 वर्ष), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, (3 वर्ष), एमबीए इन होटल मैनेजमेंट, एमएससी इन होटल मैनेजमेंट।
कहां-कहां है अवसर
रेस्तरां या फास्ट फूड ज्वॉइंट, क्रूज शिप, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड कैटरिंग, इंस्टीट्यूशन एंड इंडस्ट्रियल कैटरिंग, एयरलाइन कैटरिंग, होटल, बैंक, रेलवे या अन्य बड़े संस्थानों में कैंटीन। इन सब जगहों पर अच्छे मौके हैं।
प्रमुख संस्थान
– नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा , http://nchm.nic.in/
– इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, www.ignou.ac.in
– होटल प्रबंधन संस्थान, भोपाल, https://ihmbhopal.ac.in/
– डॉ. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, चंडीगढ़, http://www.ihmchandigarh.org
– दिल्ली होटल प्रबंध एवं खानपान प्रौद्योगिकी संस्थान, http://www.dihm.net/
– वेलकम ग्रुप ग्रेजुएट विद्यालय ऑफ़ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, https://manipal.edu
