संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रतिवर्ष सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services Preliminary Examination-2019) का आयोजन करता है| इसके लिए छात्र काफी दिनों पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं| इस बार भी इस परीक्षा की तारीख और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं| अभ्यर्थियों को इन्हीं दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा|
UPSC GK : सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इस साल 2 जून 2019 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 (Civil Services Preliminary Examination-2019) आयोजित करने जा रहा है| यह परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी| इसके लिए आयोग ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है| एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंधितत जरूरी जानकारी दी गई है| उम्मीदवार इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और एग्जाम के दिन सही परीक्षा केंद्र पर पहुंचें|
परीक्षा से पहले आयोग (UPSC) ने प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं| इसमें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं|
परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी कार्ड भी ले जाना होगा| ध्यान रहे कि आपके एडमिट कार्ड में जिस फोटो आईडी का उल्लेख है, उसी को अपने साथ परीक्षा हॉल में ले जाना होगा|
UPSC 2019 GK : सामान्य ज्ञान के ये प्रश्न है महत्वपूर्ण
ऐसे (UPSC) उम्मीदवार, जिनकी तस्वीर ई-एडमिट कार्ड में स्पष्ट/ दृश्यमान नहीं है या उनके स्थान पर उनके हस्ताक्षर हैं, उन्हें दो फोटो (प्रत्येक सत्र के लिए एक) ले जाना आवश्यक होगा| ऐसे उम्मीदवारों के पास उनकी कोई फोटो आईडी भी होनी चाहिए| अंडरटेकिंग देने के बाद ऐसे उम्मीदवार परीक्षा हॉल में एंट्री ले पाएंगे| परीक्षा (Civil Services Preliminary Examination-2019) शुरू होने से 10 मिनट पहले यानी सुबह 9:30 बजे से शुरू हो रही परीक्षा के लिए 9:20 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा| वहीं 2:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश द्वार 2:20 बजे बंद हो जाएगा|
परीक्षार्थी (Civil Services Preliminary Examination-2019) इस बात को याद रखें कि उनके एडमिट कार्ड पर जिस परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है, उसके अलावा वह किसी दूसरे परीक्षा केंद्र पर एग्जाम नहीं दे सकते| परीक्षा केंद्र को लेकर आखिरी समय में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए परीक्षार्थी एग्जाम (UPSC) से एक दिन पहले ही अपना केंद्र देख लें|
उम्मीदवारों (UPSC) को किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी| इसलिए अपने साथ मोबाइल, पेजर, पेन ड्राइव, कैमरा या ब्लूटुथ आदि जैसे गैजेट लेकर परीक्षा (Civil Services Preliminary Examination-2019) केंद्र में न पहुंचे|
UPSC General Science Gk In Hindi : सामान्य विज्ञान के प्रश्न
