देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लाॅक डाउन भारत की अर्थव्यवस्था की भी कमर तोड़कर रख देगा। भारत में कोरोना के चलते क्या हालात बनेंगे, इसे जानने के लिए टैलेंटेड इंडिया के खास शो ‘द टैलेंटेड इंडिया टाॅक शो‘ में हमने आज चर्चा की वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा और वरिष्ठ अर्थशास्त्री कन्हैया अहूजा से।
दोेनों ने ही बताया कि कोरोना से भारत का हर वर्ग प्रभावित हुआ है, लेकिन इससे किसान, मजदूर, कामगार, और नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा परेशानी हुई है।
हालांकि सरकार ने लोगों को राहत देने की कोशिश की है, लेकिन सरकार की इन कोशिशों के बावजूद देश काफी पीछे नज़र आ रहा है। 2009 की तरह एक बार फिर अर्थव्यवस्था चरमराती नज़र आ रही है।

Comment