हम कैश विड्रॉ करने के लिए अभी एटीएम का उपयोग करते हैं, जिसके लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती है| पिछले कई दिनों से यह कहा जा रहा है कि डेबिट कार्ड बंद होने वाले हैं| ऐसे में लोगों की दुविधा बढ़ गई थी और यह सवाल उठा रहा था कि बिना डेबिट कार्ड के कैश कैसे निकाला जाएगा| अब इस सवाल का हल आ गया है| आपके एटीएम से नहीं स्मार्टफोन के कैमरे से निकलेंगे रुपए |
एटीएम से नहीं स्मार्टफोन के कैमरे से निकलेंगे रुपए
जी हां, अब एटीएम से नहीं स्मार्टफोन के कैमरे से निकलेंगे रुपए| इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी| स्मार्टफोन का कैमरा और यूपीआई एनेबल्ड एप की मदद से पैसे निकालने में आसानी होगी| सबसे पहले आपको एटीएम मशीन पर दिख रहा क्यूआर कोड स्कैन करना होगा| इस नई तकनीक को एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है, जो बैंकों को एटीएम की सर्विस उपलब्ध करवाती है| यदि आप कुछ खरीदते हैं तो उस समय क्यूआर कोड स्कैन करके आप भुगतान कर सकते हैं|
कब से शुरू होगी यह तकनीक
इस नई तकनीक की शुरुआत के लिए ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ की ओर से आज्ञा मिलने की देरी है| इस बारे में एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी के सीएमडी रवि बी गोयल का कहना है, “यूपीआई और एटीएम नेटवर्क्स दोनों एक ही फाइनेंशियल स्विच पर काम करते हैं और यूपीआई ज्यादा सुरक्षित ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म है|” वहीं एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी के ग्रुप चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर महेश पटेल का कहना है कि बैंकों को अपने एटीएम के हार्डवेयर में इस तकनीक के लिए कोई बदलाव नहीं करना होगा|
OMG : एटीएम से हर बार कैश निकालने पर लगेगा टैक्स
मार्च तक बंद हो जाएंगे 50 फीसदी एटीएम
अब एटीएम से पैसे नहीं, निकल रहे मोदक
