बैंकिंग सेक्टर जल्द ही बड़ा बदलाव करने वाला है| अब हर सेवा पर आपको टैक्स चुकाना होगा| दरअसल, अब एटीएम से 3 बार होने वाले फ्री ट्रांजेक्शन भी चार्जेबल होंगे| वहीं यदि आप दूसरे एटीएम से पैसे निकालते हैं तो भी आपको अधिक चार्ज देना होगा|
कहा जा रहा है कि बैंक अपना घाटा कम करने के लिए खाताधारकों की जेब पर कैंची चलाने की योजना बना रही है| एनपीए से जूझ रहे बैंक इस महंगाई के दौर में भी अपने ग्राहकों की परेशानी बढ़ाने वाले हैं| जानकारी के अनुसार, एसबीआई, निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस, कोटक महिंद्रा जैसे बड़े बैंक भी ग्राहकों से सेवाओं पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रही है|
किन-किन सेवाओं पर पड़ेगा असर
बैंकों द्वारा किए जा रहे बदलाव से एटीएम से कैश निकालने, चेकबुक लेने, कैश जमा करने, लॉकर विजिट करने, मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने और जन-धन योजना के खातों पर असर पड़ सकता है, इसके लिए ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| अभी तक एटीएम से कैश निकालने, लॉकर विजिट, चेकबुक जैसी कई सेवाएं मुफ्त में दी जाती थीं, जिन पर अब टैक्स लिया जाएगा|
दरअसल, राजस्व विभाग और वित्त सेवा विभाग के बीच बैठक में बैंकों ने इन सेवाओं पर टैक्स छूट देने मांग की थी| अब यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है| इस समस्या के समाधान के लिए बैंकों व वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच एक विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसका नतीजा जल्द ही सामने आ सकता है|
ये 4 सरकारी बैंक होंगे बंद
सरकार की नई योजना में बंद हो सकते हैं ये चेक
क्या सरकार की नज़र भारतीय रिज़र्व बैंक के रिज़र्व पर है

1 Comment
Pingback: Cash Withdraw From Smartphone Camera : स्मार्टफोन के कैमरे से निकलेंगे रुपए!