देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को एक ख़ास सुविधा (SBI Gives Overdraft Facility) प्रदान करता है। हालांकि बहुत से लोगों को बैंक की इस ख़ास सुविधा के बारे में जानकारी नहीं होती। लेकिन SBI अपने खाताधारकों को बैलेंस से ज्यादा राशि निकालने की सुविधा प्रदान करता है। जी हां मतलब आपके खाते में जितनी राशि है आप उससे अधिक राशि निकाल सकते हैं। सरल भाषा में बैंक अपने खाताधारकों को ऋण प्रदान करता है। जरूरत के समय SBI की यह सुविधा खाताधारकों के लिए वरदान साबित हो सकती है। SBI की तरफ से दी जाने वाली इस सुविधा को ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Overdraft Facility) कहा जाता है। इसके तहत ग्राहक अपने खाते में मौजूद राशि से अधिक राशि एक निर्धारित समय के लिए निकाल सकता है।
SBI की बहुत बड़ी चूक, दो ग्राहकों दे डाला एक ही खाता और फिर…
(SBI Gives Overdraft Facility) दरअसल ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक लोन की तरह होती है। यह सुविधा SBI अपने खाताधारकों को देता है। जब कभी किसी ग्राहक को अपने खाते में जमा राशि से ज्यादा राशि की जरूरत होती है तो वह अपने खाते से अपने जरूरत के मुताबिक़ राशि निकाल सकता है। खाते में जमा राशि से जितनी अधिक राशि खाताधारक निकालता है वह एक लोन की तरह होता है जिसे एक निश्चित अवधि में खाताधारक को चुकाना होता है। जो अतिरिक्त राशि ग्राहक लेता है उस पर उसे ब्याज का भुगतान भी करना पड़ता है। हालांकि अतिरिक्त राशि पर ब्याज डेली बेसिस पर कैलकुलेट होता है। ओवरड्राफ्ट की राशि बैंक द्वारा तय की जाती है।
SBI लाया खुशखबरी, SBI के ATM कार्ड से जनरल स्टोर पर मिलेगा कैश
SBI अपने खाताधारकों को जो ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (SBI Gives Overdraft Facility) प्रदान करती है उसके लिए कुछ ग्राहकों को बैंक द्वारा मंजूरी लेनी पड़ती है जबकि कुछ ग्राहकों को यह प्रीएप्रूव्ड मिलती है। अगर SBI खाताधारक इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें बैंक में जाकर या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से अप्लाई करना होगा। इसके अलावा SBI दो तरह के ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता है। इसमें पहली है सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट की सुविधा और दूसरी अनसिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा। सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ लेने के लिए खाताधारक को बैंक में कुछ गिरवी रखना होता है। अपने बैंक खाते में जमा रकम से अधिक मूल्य की वास्तु को गिरवी रखना जरूरी होता है, जबकि अनसिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा इस तरह का कोई प्रावधान नहीं होता। इस सुविधा के तहत आपको हर माह ईएमआई चुकाने की कोई टेंशन नहीं होती आप तय समय के दौरान कभी भी राशि का भुगतान कर सकते हैं।
अब SBI से होम लोन और पर्सनल लोन लेना हुआ बेहद सस्ता
Prabhat Jain
