देश के सबसे अमीर बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इतने अमीर होने के बाद भी मुकेश अंबानी कर्मचारियों जैसे वेतन लेते हैं| यह जानने की उत्सुकता तो आप में भी होगी कि आखिर उनका वेतन है कितना?
दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक लगातार 10 साल से 15 करोड़ रुपए वेतन ले रहे हैं| उन्होंने स्वेच्छा से इतने वर्षों में वेतन में कोई वृद्धि नहीं की है| 15 करोड़ रुपए में वेतन, अन्य लाभ, भत्ते और कमीशन भी शामिल हैं|
बताया जा रहा है कि वर्ष 2008-09 से पहले अंबानी सालाना करीब 24 करोड़ रुपए वेतन लेते थे, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सालाना रिपोर्ट में कहा है कि चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का वेतन 15 करोड़ रुपए ही रहेगा| वहीं कंपनी की नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीता अंबानी 1.5 करोड़ रुपए वेतन लेती हैं| इसके अलावा उन्हें 1.3 करोड़ रुपए कमिशन के रूप में दिए जाते हैं|

Comment