हवाई यात्रा के लिए जरूरी पासपोर्ट (Passport Updates) कई अन्य कार्यों में भी प्रयोग किया जाता है। लेकिन इसे बनवाने के लिए थोड़ी मेहनत जरूर लगती है। हालांकि इसे बनाने की प्रक्रिया को अब बेहद ही आसान कर दिया गया है। अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो अब आप 7 दिन में अपना पासपोर्ट बनवा सकते (How To Get Passport In Week ) हैं। जी हां अब पासपोर्ट के लिए होने वाला पुलिस वेरिफिकेशन पासपोर्ट बनने के बाद होगा। जिससे पासपोर्ट बनने वाला काफी समय बच जाएगा। पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड जरूरी हैं। इसके अलावा क्रिमिनल रिकॉर्ड न होने का एफिडेविड देना भी जरूरी है।
एटीएम की तरह पासपोर्ट में भी लगेगी चिप
अगर आपको अगले एक हफ्ते में पासपोर्ट (How To Get Passport In Week ) चाहिए तो आपके पास यह सभी दस्तावेज होना आवश्यक हैं। इसके बाद आपको फॉर्म भरते समय तत्काल का विकल्प चुनना होगा। सामान्य तरीके से पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको 1500 रुपए फीस देनी होती है। वहीं यदि आप एक हफ्ते में तत्काल पासपोर्ट चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 हजार रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको 3500 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे।
आधार के बिना बनेगा तत्काल पासपोर्ट
हम बता रहे हैं कि आप पासपोर्ट कैसे बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको क्या प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी। चलिए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया (How To Get Passport In Week ):
सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाना होगा। अगर आप पहली बार पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको यहां अपना अकाउंट बनाना होगा। इसलिए क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें। अब यहां अपनी सभी जानकारियां भरें। जो दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उन्हें सकें कर अपलोड करें। इसके बाद आपको ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प मिल जाएगा। जैसे ही आप भुगतान करते हैं तो आपको नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए अपॉइंमेंट मिल जाएगा।
अब इसकी एक कॉपी (Print) निकाल लें। जब भी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाएं इस अपॉइंमेंट कॉपी को अपने साथ लेकर जाएं। अब यहां आपको वेबसाइट पर अपलोड किए गए अपने सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाना होगा। जैसे ही वेरिफिकेशन हो जाएगा उसके बाद आपको एक हफ्ते के अंदर पासपोर्ट मिल जाएगा।
अब मोबाइल से करें पासपोर्ट के लिए एप्लाई
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
