मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सवाल उठाए हैं। सिंधिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मतगणना तक स्ट्रांग रूम पर कड़ी नज़र रखने की अपील की है ताकि भाजपा किसी तरह की साजिश नहीं कर सके।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बंद होना, सागर में गृहमंत्री की विधानसभा सीट की रिजर्व ईवीएम मशीनों का 48 घंटे बाद पहुंचना, सतना-खरगोन में अज्ञात बक्से स्ट्रांग रूम में ले जाने के वीडियो का सामने आना कहीं न कहीं बड़ी साजिश की ओर इशारा है।
भाजपा अपनी संभवित हार को देखते हुए लोकतंत्र और जनता के मत को कुचलने पर आमादा हो गयी है। ये सरकार के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है, चुनाव आयोग शीघ्र सख्त कदम उठाकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर मतगणना तक ईवीएम की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करे।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 1, 2018
भाजपा अपनी संभवित हार को देखते हुए लोकतंत्र और जनता के मत को कुचलने पर आमादा हो गई है। यह सरकार के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है, चुनाव आयोग शीघ्र सख्त कदम उठाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर मतगणना तक ईवीएम की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करे।
भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बन्द होना, सागर में गृहमंत्री की विधानसभा सीट की रिजर्व ईवीएम मशीनों का 48 घंटे बाद पहुँचना, सतना-खरगोन में अज्ञात बक्से स्ट्रांग रूम में ले जाने के वीडियो का सामने आना कही ना कही बड़ी साजिश की और इशारा है।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 1, 2018
उन्होंने एक और ट्वीट किया, मेरा प्रदेश के सभी जांबाज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध है कि वे भी मतगणना तक रूम पर कड़ी नज़र रखें, जिससे भाजपा किसी भी तरह की साज़िश में कामयाब न हो सके।
मेरा प्रदेश के सभी जाबांज़ @INCIndia कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध वो भी मतगणना तक स्ट्रांग रूम पर कड़ी नजर रखे जिससे भाजपा किसी भी तरह की साज़िश में कामयाब ना हो सके। @INCMP
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 1, 2018
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे। इन चुनावों में रिकार्ड 74.85 प्रतिशत मतदान हुआ। कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने भी कहा है कि हार की डर से घबराए कुछ लोगों ने अभी से ईवीएम में टेंपरिंग शुरू कर दी है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है।
Sensing a defeat in Madhya Pradesh & Chattisgarh, some are indulging in desperate measures by attempting to tamper with EVM’s in strong rooms
Urge the EC to investigate & take concrete action pic.twitter.com/y7QMD3MKqd
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) December 1, 2018
