सोशल मीडिया यूज़र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते| इस समय राहुल गांधी 7 दिसंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं| अपनी पार्टी के प्रचार में वे कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं| राजस्थान में वे जगह-जगह पर सभाएं कर रहे हैं| इसी दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वे कुछ ऐसा कह गए कि लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया|
https://twitter.com/FreedomfrmMedia/status/1069945440177537025
राजस्थान के झुंझुनू के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में बुहाना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई| राहुल गांधी ने ‘कुंभाराम लिफ्ट योजना’ को ‘कुंभकरण लिफ्ट योजना’ कह दिया, जिसके बाद पंडाल में हंसी के ठहाके गूंज पड़े| दरअसल, राहुल पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा झुंझुनू जिले में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए मीठे पानी के लिए ‘कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना’ का का जिक्र करना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना की जगह कुंभकरण लिफ्ट योजना कह दिया| इस वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया|
https://twitter.com/being_delhite/status/1070183595455602688
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी की इस गलती को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया|
कुंभकर्ण लिफ्ट योजना? कुंभकर्ण तो फिर भी 6 महीने सोता था, कांग्रेस 60 साल तक सोई रही और देश को विकास से इतने वर्षों तक वंचित रखा pic.twitter.com/c1kUAe1fn4
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 4, 2018
मंच पर मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व जलदाय मंत्री एवं खेतड़ी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को योजना का सही नाम बताया| इसके बाद राहुल ने अपनी इस गलती को तुरंत सुधार करते हुए परियोजना के नाम का सही उच्चारण किया|
मोदी-राहुल ही नहीं ये भी हो सकते हैं अगले पीएम
Video: राहुल बने इस कंपनी के सीईओ, पीएम मोदी ने दी बधाई
राहुल गांधी: रुपया टूट नहीं रहा, बल्कि टूट गया
