मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव के बारे में जानकारी दी गई| मुख्य चुनाव आयुक्त वी एल कांता राव ने बताया कि बैहर में 78 प्रतिशत, लांजी में 79 प्रतिशत और परसवाड़ा में 80 प्रतिशत मतदान हुआ|
– 2126 वीवीपैट बदले गए, जो तीन प्रतिशत से ज्यादा है| 386 शिकायतें मिली, जिसमें से सभी का समाधान हो गया| सबसे ज्यादा शिकायतें सतना जिले से आई|
– 74.61 कुल मतदान अभी तक| अपडेट अभी भी आ रही हैं|
– मॉक पोल के दौरान लगभग 1 प्रतिशत मशीनें बदली गईं|
– किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी ने भी कब्ज़ा नहीं किया| सभी जगह मतदान शांति से हुआ|
– वोटिंग करा रहे तीन अधिकारियों की मौत हुई|
– लगभग 170 मशीनें भोपाल में बदली गईं|
– मतदान के बहिष्कार की कोई सूचना नहीं|
– रीपोल की कोई घटना नहीं|
– मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है|
– इस बार हुआ रिकॉर्ड तोड़ मतदान|
– समय बढ़ाने का कोई निर्देश नहीं, जो बूथ पर पांच बजे तक पहुंच गए हैं केवल वे ही निर्धारित समय के बाद वोट दे सकते हैं|
मप्र चुनाव : इंदौर में सबसे ज्यादा मतदान
मप्र चुनाव : इंदौर में मतदान का उत्साह
मप्र चुनाव : ये हैं भोपाल के मतदाताओं के हाल…

2 Comments
Pingback: Election Commission Banned Transfers Of Officials अधिकारियों के तबादलों पर रोक
Pingback: चुनाव में झूठी ख़बर दी तो खैर नहीं... - Talentedindia