मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहा है| अभी तक प्रदेश में 9.3 प्रतिशत मतदान हुआ है| वहीं देश में स्वच्छता में नंबर वन आने वाला इंदौर ज़िला इस बार भी नंबर वन पर ही चल रहा है| दरअसल,मप्र चुनाव के अंतर्गत इंदौर में सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक मतदान हुआ है| जानकारी के अनुसार, इंदौर में अभी 26 फीसदी हुआ मतदान हो चुका है|
बग्घी से पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय अपने परिवार के साथ बग्घी पर बैठकर मतदान केंद्र पर पहुंचे| उन्होंने मतदान करने से पहले अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ पूजा की|
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया| वे मतदान केंद्र के बाहर अपनी बुआ और भाजपा नेता माया सिंह के गले लगे और उनका आशीर्वाद लिया| मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस 11 दिसंबर को मप्र में सरकार बनाएगी|
I assure you that on 11th December Congress will form the government with the blessings of the people: Jyotiraditya Scindia after casting his vote at a polling booth in Gwalior #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/AeswowBZTU
— ANI (@ANI) November 28, 2018
लोकसभा स्पीकर पहुंची मतदान करने
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अपनी पोती मैत्रिय के साथ वोट डालने पहुंची|
भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता
इंदौर में एक नंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता ने किया मतदान|
इंदौर में जहां-जहां ईवीएम में खराब होने से मतदान में देरी हुई वहां मतदाताओं ने इसका समय बढ़ाने की मांग की है| गौरतलब है कि दो विधानसभा चुनाव 2008 और 2013 में इंदौर जिले में शहरी से ज्यादा ग्रामीण सीटों पर मतदान ज्यादा हुआ है|
इंदौर में मतदान केंद्र
क्षेत्र 2 : कुल केंद्र 396
क्षेत्र 3 : कुल केंद्र 262
क्षेत्र 4 : कुल केंद्र 320
क्षेत्र 5 : कुल केंद्र 443
मप्र चुनाव:विवादों में फंस सकते हैं कमलनाथ
मप्र चुनाव : दीवार तोड़ी, तब शुरू हुआ मतदान
मप्र चुनाव : इंदौर के दो और गुना के एक निर्वाचन अधिकारी की मौत
