शिवराज का ट्विटर स्टेटस : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विजय रथ का पहिया आखिर थम गया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया है। शिवराज ने अपना ट्विटर अकाउंट भी अपडेट कर दिया है। शिवराज ने नाम के आगे से मुख्यमंत्री हटा दिया है। सीएम शिवराज की जगह एक्स सीएम शिवराजसिंह चौहान स्टेटस अपडेट किया है।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद शिवराजसिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की कविता की पंक्तियां दोहराईं। उन्होंने कहा, “न हार में, न जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो भी मिले, ये भी सही, वो भी सही।“ इससे पहले उन्होंने कहा कि अब मैं मुक्त हो गया हूं और हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
साथ ही उन्होंने लगातार चार ट्वीट कर भाजपा के कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी, @BJP4India के अध्यक्ष @AmitShah जी सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ साथियों को अभूतपूर्व सहयोग करने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। #MadhyaPradeshElections2018
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2018
#MadhyaPradeshElections2018 में @BJP4MP को सर्वाधिक वोट प्रदेश के नागरिकों की विजय है, विकास और मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के संकल्प का प्रमाण है। मेरा आप सभी से वादा है कि आपके इस असीम स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद का जीवन के अंतिम क्षणों तक मान रखूंगा। आप सभी का ह्रदय से आभार।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2018
#MadhyaPradeshElections2018 में विजयी @BJP4MP प्रत्याशियों को शुभकामनाएं। नागरिकों का भरोसा, स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त करने में सफलता की बधाई। मुझे विश्वास है कि इसे आप अक्षुण्ण रखते हुए प्रदेश की सेवा करेंगे। जनसेवा के साथ आपकी चुनौतियां बढ़ी हैं, जिसका सामना हम दृढ़ता से करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2018
#MadhyaPradeshElections2018 में आपने @BJP4MP को सबसे अधिक वोट दिया, आप सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। समाज के हर वर्ग के साथ मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु अपना आशीर्वाद हमारे प्रत्याशियों को देने के लिए राज्य के समस्त नागरिकों का धन्यवाद।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2018
बता दें कि इन चुनावों में जहां भाजपा 109 सीटों पर सिमट गई वहीं कांग्रेस को 114 सीटें मिली है। बहुजन समाज पार्टी ने 2, समाजवादी पार्टी ने 1 और निर्दलीय ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया है। इधर, 10 सालों बाद सपा का कोई विधायक विधानसभा पहुंचेगा। छतरपुर की बिजावर सीट से समाजवादी पार्टी के राजेश शुक्ला ने भाजपा के पुष्पेंद्र पाठक को 36 हजार वोटो से हरा दिया। गौरतलब है कि सपा ने इस बार प्रदेश में 52 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इसके अलावा उसने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी समझौता भी किया था।
MP LIVE: सीएम पद के लिए खींचतान
शिवराज का मप्र की राजनीति से अध्याय खत्म
सबसे भाग्यशाली उम्मीदवार कौन?

2 Comments
Pingback: All Details Of Madhya Pradesh 230 Assembly Seats : मप्र की 230 सीटों के नतीजे
Pingback: Madhya Pradesh Assembly Election Result 2018 : शिवराजसिंह चौहान की प्रेस कॉन्फ्रेंस