मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा यह संकेत दे चुकी है कि इस बार कई विधायकों के टिकट कटेंगे| भाजपा संगठन इस तैयारी में है कि विधानसभा चुनाव में कोई भी ऐसी गलती नहीं की जाए, जिससे उसे चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़े| दूसरा भाजपा केंद्रीय नेतृत्व हमेशा से ही बुजुर्ग फैक्टर को चुनाव से दूर रखता आया है और इस बार इसकी बानगी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगी|
इस विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे बुजुर्ग नेता है, जिन्हें टिकट शायद न मिले| ऐसे में भाजपा नेतृत्व ने इशारों-इशारों में कह दिया है कि या तो हट जाओ या कट जाओ|
सूची के अनुसार, जिन बुजुर्ग विधायकों के टिकट कटेंगे, उनके नाम हैं|
-गोविंदपुरा से 89 वर्ष के बाबूलाल गौर,
-सिवनी मालवा से 78 साल के सरताज सिंह,
-त्योंथर से 80 साल के रमाकांत तिवारी,
-बड़वारा से 78 साल के मोती कश्यप,
-पन्ना से 75 साल की कुसुम महदेले (मंत्री),
-मुरैना से 73 साल के रुस्तम सिंह (मंत्री),
-अशोक नगर से 70 साल के गोपीलाल जाटव,
-गाडरवारा से 70 साल के गोविंदसिंह पटेल,
-महाराजपुर से 70 साल के मानवेन्द्र सिंह,
-दमोह से 71 साल के जयंत मलैया (मंत्री),
-उदयपुरा से 70 साल के रामकिशन पटेल,
-आष्टा से 70 साल के रंजीतसिंह गुणवान,
-मनासा से 70 साल के कैलाश चावला
इन विधायकों के अलावा प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण मालवा-निमाड़ बेल्ट से भी कई ऐसे नेता हैं, जिनके इस बार टिकट कट जाएंगे| जिन 100 लोगों के टिकट भाजपा संगठन काटने वाला है, उनमें 43 ऐसे विधायक हैं, जो सिर्फ मालवा-निमाड़ और राजगढ़ क्षेत्र से आते हैं|
मालवा, निमाड़ और राजगढ़ क्षेत्र से इनका कटेगा पत्ता
ब्यावरा से नारायणसिंह पंवार
खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी
सारंगपुर से कुंवरजी कोठार
सुसनेर से मुरली पाटीदार
आगर से गोपाल परमार
शाजापुर से अरुण भीमावद
कालापीपल से इंदरसिंह परमार
सोनकच्छ से राजेन्द्र वर्मा
खातेगांव से आशीष शर्मा
बागली से चम्पालाल देवड़ा
मांधाता से लोकेंद्रसिंह तोमर
खंडवा से देवेंद्र वर्मा
हरसूद से कुंवर विजय शाह (मंत्री)
पंधाना से योगिता बोरकर
बड़वाह हितेंद्रसिंह
महेश्वर से राजकुमार मेव
खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार (मंत्री)
पानसेमल से दीवानसिंह पटैल
अलीराजपुर से नागरसिंह चौहान
जोबट से माधोसिंह दावा
झाबुआ से शांतिलाल बिलवाल
सरदारपुर से वेलसिंह भूरिया
मनावर से रंजना बघेल
धरमपुरी से कालूसिंह ठाकुर
धार से नीना वर्मा
बदनावर से भंवरसिंह शेखावत
इंदौर 1 से सुदर्शन गुप्ता
इंदौर 3 से ऊषा ठाकुर
इंदौर 5 से महेंद्र हार्डिया
सांवेर से राजेश सोनकर
देपालपुर से मनोज पटेल
महिदपुर से बहादुरसिंह चौहान
तराना से अनिल फिरोजिया
घट्टिया से सतीश मालवीय
उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव
बड़नगर से मुकेश पंड्या
रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल
सैलाना से संगीता चारेल
जावरा से राजेन्द्र पांडेय
मंदसौर से यशपालसिंह सिसोदिया
मल्हारगढ़ से जगडीश देवड़ा
गरोठ से चंदरसिंह सिसोदिया
नीमच से दिलीपसिंह परिहार।

1 Comment
Pingback: Video: होटल में बंदूक लहराने वाले आशीष पांडे का सरेंडर.. - Talentedindia