मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। अब प्रत्याशियों को 11 दिसंबर का इंतज़ार है। वहीं ग्वालियर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 89 प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार पर तीन करोड़ छह लाख 27 हज़ार रुपए खर्च कर डाले। यह हिसाब नाम वापसी से लेकर मतदान का शोर थमने तक का है, जो निर्वाचन विभाग के प्रेक्षक को प्रत्याशियों ने सौंपा है। सबसे अधिक बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने खर्च किया है, जबकि ग्वालियर ग्रामीण, भितरवार और ग्वालियर दक्षिण में अन्य दलों के उम्मीदवारों ने भी जमकर खर्च किया है।
अब 11 दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि किसके प्रचार-प्रसार को जनता ने अपना समर्थन दिया है। नामांकन वापसी के पहले से ही कई प्रत्याशियों ने बैनर, होर्डिंग, झंडे आदि के साथ प्रचार शुरू कर दिया था, जो कि 26 नवंबर की शाम पांच बजे तक चला। प्रचार-प्रसार पर सबसे अधिक बीजेपी प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने खर्च किया है।
ग्वालियर दक्षिण
नारायणसिंह, बीजेपी – 14,4,034
प्रवीण पाठक, कांग्रेस – 13,20,419 रुपए
समीक्षा गुप्ता, निर्दलीय -14,12,025
ग्वालियर पूर्व
सतीश सिकरवार, बीजेपी – 16,97,418
मुन्नालाल गोयल, कांग्रेस – 12,37,135
मीनाक्षी जैन, निर्दलीय – 5,04,400
मनीक्षा तोमर, आप- 4,07,506
ग्वालियर ग्रामीण
भारत सिंह कुशवाह, बीजेपी- 8,31,271
मदन कुशवाह, कांग्रेस-15,49,141
साहब सिंह, बसपा – 6,63,924
फूलसिंह बरैया – 12,15,055
भितरवार
अनूप मिश्रा, बीजेपी – 11,83,410
लाखन सिंह यादव, कांग्रेस – 7,70,143
विश्वजीत सिंह, बसपा – 8,58,382
डबरा
कप्तानसिंह, बीजेपी – 12,23,081
इमरती देवी, कांग्रेस – 12,64,966
दिनेश कुमार, शिवसेना – 7,57,219
सत्य प्रकाशी परसेडिया, निर्दलीय – 7,04,138
पूर्व मुख्यमंत्री के बयान में दिखी भाजपा से बगावत
महापौर आलोक शर्मा के खिलाफ केस कर्ज
मप्र चुनाव : सबसे बुजुर्ग मतदाताओं ने दिया वोट
