चुनावी माहौल में दलों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। प्रत्याशी भी जनता को लुभाने के लिए हर प्रकार के जतन कर रहे हैं। प्रदेश के ग्वालियर में चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। कई दिग्गज नेताओं का गढ़ ग्वालियर रहा है। ग्वालियर की छह सीटों पर हायर एजुकेटेड से लेकर 8वीं पास तक शामिल हैं।
दरअसल, राजनीति में शिक्षा से ज्यादा राजनीतिक क्षमता मायने रखती है। ग्वालियर जिले में भाजपा के उम्मीदवारों की शिक्षा पर गौर करें तो ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे उम्मीदवार हैं। सतीश ने पीएचडी की है जबकि डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी कप्तान सिंह सेसाहरी महज 8वीं पास हैं।
राजनीति में शिक्षा से अधिक तवज्जो अनुभव और क्षमता को मिलती है क्योंकि खादी की चमक के आगे हर चमक फीकी पड़ जाती है।
भाजपा उम्मीदवारों का शैक्षणिक लेखा-जोखा
– सतीश सिकरवार (प्रत्याशी ग्वालियर पूर्व) पीएचडी
– जयभानसिंह पवैया (प्रत्याशी ग्वालियर सीट), डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
– नारायणसिंह कुशवाहा, (प्रत्याशी ग्वालियर दक्षिण सीट), हायर सेकंडरी
– भारतसिंह कुशवाहा, (प्रत्याशी ग्वालियर ग्रामीण सीट), हायर सेकंडरी
– अनूप मिश्रा (प्रत्याशी भितरवार सीट), हायर सेकंडरी
– कप्तानसिंह सेसाहरी (प्रत्याशी डबरा सीट), 8वीं पास
कांग्रेस में मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक और लाखनसिंह ग्रेजुएट हैं। वहीं मदन कुशवाहा हाईस्कूल तक पढ़े हैं।
कांग्रेस उम्मीदवारों की शिक्षा का लेखा-जोखा
– मुन्नालाल गोयल (प्रत्याशी ग्वालियर पूर्व सीट), बीकॉम
– प्रवीण पाठक (ग्वालियर दक्षिण सीट), बी.ए.
– लाखनसिंह यादव (प्रत्याशी भितरवार सीट), कृषि स्नातक
– प्रद्युम्न सिंह तोमर (ग्वालियर विधानसभा सीट), हायर सेकंडरी
– इमरती देवी (प्रत्याशी डबरा सीट), हायर सेकंडरी
– मदन कुशवाहा (ग्वालियर ग्रामीण सीट), हाईस्कूल
