कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 40 दिन 40 सवालों की कड़ी में 32वां सवाल किया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर आरोप लगाया कि उन्होंने झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले गरीबों से धोखा किया है। उन्होंने सवाल किया कि मामाजी, गरीबों को स्लम पुनर्वास योजना में धोखा क्यों दिया|
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, “मोदीजी बता रहे हैं मामाजी के गरीबों से धोखे का सच, जानकर आप भी करेंगे अचरज। मामाजी गरीबों को स्लम पुनर्वास योजना में क्यों दिया धोखा। गरीबों को क्यों नहीं दिया पक्की छतों का मौका’।
– सवाल नंबर 32 –
मोदी जी,बता रहे है मामा जी के गरीबों से धोखे का सच,
जान कर आप भी करेंगे अचरज ।
मामा जी गरीबों को 'स्लम पुनर्वास' योजना में क्यों दिया धोखा.?
गरीबों को क्यों नही दिया पक्की छतों का मौका ?1/8 pic.twitter.com/WOtKVZDpWN
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 20, 2018
कमलनाथ ने पक्के मकानों का जिक्र करते हुए लिखा कि इस योजना में शहरी गरीब बस्तियों में पक्के मकान बनाने की योजना के तहत पहले ही मोदीजी ने बीते चार वर्षों में सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरे के समान राशि और घर स्वीकृत किए।
2) इस योजना में शहरी गरीब बस्तियों ( स्लम) में पक्के मकान बनाने की योजना के तहत पहले ही मोदी जी नेबीते चार सालों में सिर्फ ऊँट के मुँह में जीरे के समान राशि और घर स्वीकृत किये ।
3/8
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 20, 2018
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 2015 से 18 तक मप्र की गरीब बस्तियों के लिए प्रावधानित राशि मात्र 251.37 करोड़ और ज़ारी की मात्र 116.64 करोड़ और उस पर भी शिवराज ने खर्च किए मात्र 48.47 करोड़।
3) 2015 से 2018 तक मध्यप्रदेश की गरीब बस्तियों के लिए प्रावधानित राशि मात्र 251.37 करोड़ और जारी की मात्र 116.64 करोड़ और उसपर भी शिवराज ने खर्च किए मात्र 48.47 करोड़।
4/8
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 20, 2018
कमलनाथ ने लिखा कि शहरी गरीब बस्तियों में घर स्वीकृत किए मात्र 10,295, मामा ने घरों के काम चालू किए मात्र 3,299 घर और पूरे कर के दिए मात्र 1,338 घर। शर्मनाक।
4) शहरी गरीब बस्तियों में घर स्वीकृत किए मात्र 10,295 मामा ने घरों का काम चालू किए मात्र 3,299 घर और पूरे कर के दिए मात्र 1,338 घर । शर्मनाक
5/8
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 20, 2018
कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले करते हुए कहा कि मोदीजी ने आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को भी धोखा दिया। उनके घर स्वीकृत किए मात्र 4,56,397 उसके लिए केंद्रीय सहायता घोषित की 6,948 करोड़ रुपए और चार सालों में दिए मात्र 1479 करोड़ रुपए।
5) इसी प्रकार मोदी जी ने आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को भी धोखा दिया गया । उनके घर स्वीकृत किए मात्र 4,56,397 उसके लीये केंद्रीय सहायता घोषित की 6,948 करोड़ रु और चार सालों में दिए मात्र 1479 करोड़ रु ।
6/8
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 20, 2018
6) मोदी जी और मामा जी गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोरों का हक मारा , गरीबों का तो बस कांग्रेस ही है सहारा ।
7/8
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 20, 2018
-40 दिन 40 सवाल-
"मोदी सरकार के मुँह से जानिए,
मामा सरकार की बदहाली का हाल।""हार की कगार पर मामा सरकार"
8/8
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 20, 2018
