मध्यप्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन की चर्चा तेजी से ज़ोर पकड़ रही है। शायद अब दोनों पार्टियों के बीच होने वाले गठबंधन पर भाजपा को खतरा दिखने लगा है। गठबंधन से पहले ही भाजपा नेताओं के बयान आने लगे हैं।
इस कड़ी में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, जूते में खीर बंटना प्रारंभ।
संयुक्त विपक्ष??#BSP #RahulGandhi #Mayawati
जूते में खीर बँटना प्रारम्भ…
????????????????????— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 17, 2018
बता दें कि रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग में कुल 31 सीटें ऐसी हैं, जिन पर हार-जीत का समीकरण काफी हद तक बसपा के मतदाता तय करते हैं। कांग्रेस-बसपा के गठबंधन से भाजपा को नुकसान होगा। लिहाजा भाजपा के लिए इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बसपा का गठबंधन एक बड़ी चुनौती बनती ऩजर आ रहा है।

Comment