छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हैं| अब जोगी प्रदेश में अपनी नई पार्टी बनाकर तीसरा मोर्चा बनकर उभर रहे हैं| छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष जोगी ने भारत निर्वाचन आयोग से प्राथमिकता से ‘हल चलाता किसान’ चुनाव चिन्ह मांगा है| अभी आयोग से चिन्ह आवंटित नहीं हुआ है और पार्टी के नेता-कार्यकर्ता प्रचार करने लगे हैं| इससे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की चिंता बढ़ गई है| उन्हें निर्देश जारी करना पड़ा है कि वे अभी धैर्य रखें|
पार्टी अध्यक्ष अजीत जोगी ने भारत निर्वाचन आयोग को चुनाव चिन्ह के लिए दूसरी बार आवेदन दिया| पार्टी सूत्रों के अनुसार, विकल्प में कई चिन्ह दिए गए हैं, लेकिन पहले नंबर पर ‘हल चलाता किसान’ है| पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही तय कर लिया था कि चुनाव चिन्ह किसानों से जुड़ा मांगा जाएगा, ताकि मतदाताओं के एक बड़े वर्ग को प्रभावित किया जा सके| किस चुनाव चिन्ह का आवेदन दिया गया है, इसे पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपनीय रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोबाइल के माध्यम से प्रचार करना शुरू कर दिया है| जोगी और दूसरे वरिष्ठ नेता नहीं चाहते कि पिछली बार की तरह हो|
ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिना चुनाव चिन्ह के ही जोगी दल का प्रचार शुरू कर दिया| पार्टी के कार्यकर्ता बिना चुनाव चिन्ह के ही जनता के बीच पहुंच रहे हैं|

Comment
2 Comments
Pingback: प्रदेश महासचिव सहित 150 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा - Talentedindia
Pingback: जोगी को झटका, दिग्गज नेता ने छोड़ा साथ - Talentedindia