मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। भाजपा के विजयरथ को रोकने के लिए कांग्रेस काफी मेहनत कर रही है। भाजपा सरकार को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ट्विटर के माध्यम से सवाल कर रहे हैं। अपने 40 दिन 40 सवाल की कड़ी में कमलनाथ ने अपना 30वां सवाल किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर रैलियों में बच्चों की भीड़ एकत्रित करने का आरोप लगाया।
– सवाल नंबर 30 –
मोदी जी और मामा जी ,आपकी चुनावी रैलियों की ख़ातिर नौनिहालों का भविष्य कर रहे हो क्यों फ़ेल?मामा जी ने पंद्रह सालों से खेला है यही खेल ।
1/5 pic.twitter.com/heRKgChHvJ
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 18, 2018
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि सरकारी संस्थान के पढ़ते हुए बच्चों को उठाकर रैली की भीड़ में मत सजाइए। उन्हें अपनी घृणित राजनीति का शिकार मत बनाइए। मामा राज में 2004 से 2015 तक 10 हजार 117 बेरोजगार और छात्र आत्महत्या करने को हुए मजबूर, फिर भी कर रहे हो उनका भविष्य चकनाचूर।
1) सरकारी संस्थान के पढ़ते हुए बच्चों को उठाकर रैली की भीड़ में मत सजाइए ।उन्हें अपनी घृणित राजनीति का शिकार मत बनाइए ।
2) मामा राज में 2004 से 2015 तक 10 हज़ार 117 बेरोजगार और छात्र आत्महत्या करने को हुए मजबूर, फिर भी कर रहे हो उनका भविष्य चकनाचूर।
2/5 pic.twitter.com/6UHnp0zbSe
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 18, 2018
उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग ने मोदीजी की शहडोल रैली की की है जांच। भाजपा नेताओं पर आई है एफआईआर की आंच। अब युवाओं की बारी है। 28 नवंबर को मामा सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी है।
3) चुनाव आयोग ने मोदी जी की शहडोल रैली की की है जाँच। भाजपा नेताओं पर आई है एफआईआर की आँच ।
4) अब युवाओं की बारी है ।
28 नवंबर को मामा सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी है ।3/5 pic.twitter.com/W46Xz1YzI4
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 18, 2018
कमलनाथ ने अगले ट्वीट में सोर्स का भी जिक्र किया।
Source:- Complaint ID: 4150998534 has been disposed. Kindly login to check details. URL: https://t.co/uvt9faspCo
4/5 pic.twitter.com/zIVHhFub3S
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 18, 2018
-40 दिन 40 सवाल-
"मोदी सरकार के मुँह से जानिए,
मामा सरकार की बदहाली का हाल।""हार की कगार पर मामा सरकार"
5/5
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 18, 2018
वहीं कमलनाथ ने भाजपा के संकल्प-पत्र को लेकर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बहनों और भांजियों को सबसे ज्यादा सुरक्षित माहौल की आवश्यकता है परंतु 15 वर्ष से सुरक्षा देने में नाकाम भाजपा सरकार, अभी भी सुरक्षा पर ठोस कार्य के बजाय सिर्फ संकल्प-पत्र को ही अपनी उपलब्धि बता रही है।
मध्यप्रदेश में आज बहनो को -भाँजियो को सबसे ज़्यादा आवश्यकता है सुरक्षित माहौल की , सुरक्षा देने की…
लेकिन 15 वर्ष से सुरक्षा देने में नाकाम भाजपा सरकार , अभी भी सुरक्षा पर ठोस कार्य की बजाय सिर्फ़ संकल्प पत्र को ही अपनी उपलब्धि बता रही है…— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 19, 2018
