इंदौर में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में नेताओं को समझाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह को अपना निर्णय थोपना पड़ा| वे आए तो कार्यकर्ताओं और नेताओं को समझाइश देने के लिए थे, लेकिन नेताओं का शक्ति प्रदर्शन देखकर बोले कि अब सभी को एकजुट होकर ही लड़ना होगा|
कांग्रेस कार्यकर्ता किसी के खिलाफ खड़े न हो इसे लेकर दिग्विजयसिंह ने संगत में पंगत के माध्यम से नेताओं को अन्न जल की शपथ दिलाई| उन्होंने नेताओं से कहा कि अब कांग्रेस ही सभी का लक्ष्य होना चाहिए|
समन्वय समिति ने दिग्विजयसिंह के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा, विनयशंकर दुबे, सुनील सूद, मुजीब कुरैशी, महेश जोशी, विभा पटेल और मनोहर बैरागी ने भी कार्यकर्ताओं को साथ आने का आव्हान किया| इस दौरान बैठक का लक्ष्य भी भटकता नज़र आया| दिग्विजयसिंह आए तो समन्वय के लिए थे, लेकिन नेता उनसे कुछ यूं मिले जैसे वे टिकट आज ही बांटकर जाएंगे|
जमकर दिखाई ताकत
बैठक में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 से नेता संजय शुक्ला और दूसरे दावेदार भी एक साथ ही शामिल हुए| सभी दावेदारों को देखकर दिग्विजयसिंह को भी लगा कि इस क्षेत्र में इतनी आसानी से काम नहीं चलने वाला है| इसके बाद महेश जोशी ने भी संजय शुक्ला से कहा कि आप अपनी दावेदारी 4 नंबर से कर दीजिये, इसके बाद शुक्ल ने जोशी के हाथ जोड़ लिए| बाकी दावेदार अपनी योग्यता गिनाकर चलते बने|
विधानसभा 4 के बाद 5 नंबर में भी दावेदारों ने अपना दम दिखाने की कोशिश की, लेकिन जिस मुस्कान के साथ पिंटू जोशी बाहर निकले, ऐसा लगा मानो उन्हें आज ही टिकट मिल गया हो| पेंच तो देपालपुर में भी फंसा था, लेकिन बैठक के बाद विशाल पटेल सबसे ज्यादा आश्वस्त नज़र आए|
इसके अलावा महू और सांवेर से केवल अंतरसिंह दरबार और तुलसी सिलावट ही एकमात्र उम्मीदवार थे, लेकिन इनके क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने युवाओं को मौका देने की बात कही|
कुल मिलाकर दिग्विजयसिंह को भी इस बात का तो भरोसा था कि इतनी आसानी से बात नहीं बनने वाली है, लिहाजा वे कह गए कि यह तो प्रारंभिक बैठक थी, समन्वय समिति का असली काम तो टिकट मिलने के बाद शुरू होगा|
इंदौर क्षेत्र क्रमांक 02 में भी टिकट की लड़ाई दो दावेदारों के बीच ही मानी जा रही थी, लेकिन पहली दावेदारी में शुरू से ही मोहन सेंगर का पलड़ा भारी लग रहा था| समन्वय समिति की बैठक में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई| सेंगर दिग्विजयसिंह से मिले भी और अपनी बात भी रखी| कुलमिलाकर अभी तक के समीकरण में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में पहले नंबर पर सेंगर ही हैं|

2 Comments
Pingback: सपाक्स ने चुनाव से पहले खेला बड़ा दांव - Talentedindia
Pingback: इंदौर क्षेत्र क्रमांक 03 में होगी बड़ी टक्कर - Talentedindia