आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है। इस बीच प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मिजोरम के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है।
विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी निर्णय लेगी। इसके बाद ही प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्याशी तय होने के बाद इसे प्रदेश चुनाव समिति को भेजा जाएगा, जहां विचार कर नामों की पेनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेजी जाती है। स्क्रीनिंग कमेटी ही किसी एक नाम पर मुहर लगाकर एआईसीसी को भेजेगी, जहां प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।
कांग्रेस ने बनाई पांच राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी
राजस्थान –
अध्यक्ष : कुमारी शैलजा
सदस्य : ललितेश त्रिपाठी, शाकिर सनादी
मध्यप्रदेश
अध्यक्ष : मधुसूदन मिस्त्री
सदस्य : नीता डिसूजा, अजय कुमार लालू
छत्तीसगढ़
अध्यक्ष : भुवनेश्वर कलिता
सदस्य : अश्विन भाई कोटवाल
ओडिशा
अध्यक्ष : वीडी सतीशन
सदस्य : जीतन प्रसाद, नौशाद सोलंकी
मिजोरम
अध्यक्ष : लूजियान्हो पलेरयो
INC COMMUNIQUE
Announcement of the constitution of the screening committees for Rajasthan, Madhya Pradesh, Chattisgarh, Odisha & Mizoram. @INCRajasthan, @INCMP, @INCOdisha, @INCMizoram pic.twitter.com/NLTpHGfb2f
— INC Sandesh (@INCSandesh) June 22, 2018
वहीं कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को मोहन प्रकाश की जगह महाराष्ट्र के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। इसे अलावा पार्टी ने सोनल पटेल, आशीष दुआ और संपत कुमार को महाराष्ट्र कांग्रेस में सचिव पद की जिम्मेदारी दी है।
