11 दिसंबर यानी मंगलवार को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं| इस गहमागहमी के माहौल में कांग्रेसियों द्वारा ईवीएम की सुरक्षा को लेकर नया सवाल उठाया जा रहा है| दरअसल, अब कांग्रेस की ओर से स्ट्रॉन्ग रूम के वाईफाई को लेकर सवाल किया गया है| उन्होंने सवाल इसीलिए उठाए हैं क्योंकि निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा कारणों से स्ट्रॉन्ग रूम और उनके आसपास वाईफाई और इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला सुनाया, लेकिन कई जगह पर अभी भी स्ट्रॉन्ग रूम के क्षेत्र में वाईफाई चल रहा है|
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने एक ट्वीट किया, “इंदौर और कुछ अन्य जगहों पर जहां ईवीएम रखी गई हैं, वहां वाईफाई चल रहा है| इससे मतगणना की निष्पक्षता पर गंभीर संदेह खड़ा होता है, आखिर इस घड़ी में इसकी क्या ज़रूरत है| इससे आसानी से ईवीएम चिप तक पहुंचा जा सकता है, बेहद गंभीर मामला|” इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने भी इस मामले में ट्वीट किया|
ECI please take note that the EVM storage area has been WI FI enabled in Indore & other areas. It raises grave doubts abt use of technology in counting fair play. Why necessary at this hour at all. Will provide easy access to EVM chip. A very Serious issue.
— Vivek Tankha (@VTankha) December 9, 2018
Would Election Commission please clarify? We have been promised by the State Election Commissioner that the Strong Rooms where EVMs are kept and where counting takes place won't be Wi-Fi enabled. https://t.co/i0YMxfkDMC
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 10, 2018
गौरतलब है कि इसके पहले भी ईवीएम को लेकर कई बार बवाल हो चुका है| कांग्रेस द्वारा सागर जिले में बिना नंबर की स्कूल बस से स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम पहुंचाए जाने का वीडियो जारी किया गया था| तब भी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि भाजपा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जनादेश को पलटने की कोशिश कर रही है|
11 दिसंबर को मप्र में बनेगी कांग्रेस सरकार
मप्र चुनाव :अब तो काम निकल गया…
मप्र राजनीति : दो खबरें, जो आपको पढ़नी चाहिए
