राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे की सुराज गौरव यात्रा चारभुजा से जनसभा के साथ चार अगस्त से शुरू होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा अजमेर में संपन्न होगी।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुधवार को बैठक में सुराज गौरव यात्रा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने बताया कि चार अगस्त को उदयपुर संभाग से चारभुजा से सुराज गौरव यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा उदयपुर संभाग से शुरू होकर भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और जयपुर संभागों में होकर गुजरेगी। यात्रा का समापन अजमेर संभाग में होगा।
यात्रा का रोडमैप इस प्रकार है –
– यात्रा उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के चारभुजानाथ मंदिर से 4 अगस्त को शुरू होगी। जनसभा में अमित शाह सहित कई केंद्रीय, राज्यमंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
– 4 अगस्त से 10 अगस्त तक उदयपुर सम्भाग के विभिन्न जिलों और विधानसभाओं से होकर यात्रा निकलेगी ।
– 16 से 20 अगस्त तक भरतपुर सम्भाग में आने वाले जिलों में यात्रा निकलेगी।
– जोधपुर सम्भाग में 23 अगस्त से 29 अगस्त कर रहेगी सुराज गौरव यात्रा।
– 2 से 7 सितंबर तक बीकानेर संभाग के जिले को कवर करेंगी।
– कोटा संभाग में चार दिन यानि 10 से 13 सितंबर तक निकलेगी यात्रा।
– संभावित विधानसभा सत्र के चलने से 14 सितंबर से 15 सितंबर तक यात्रा स्थिगित रहेगी।
– 16 से 20 सितम्बर तक जयपुर संभाग में आने वालों जिलों को किया जाएगा कवर।
– अजमेर सम्भाग में 23 से 30 सितम्बर तक रहेगी। इसके बाद खुद सीएम संभाग के जिलों में जाएगी, इसके बाद अजमेर में ही सुराज गौरव यात्रा का समापन होगा।
यह खबर भी पढ़े – इस कारण राजस्थान में पिछला चुनाव हारी थी कांग्रेस
यह खबर भी पढ़े – आखिर क्यों, राजस्थान में भाजपा ने वसुंधरा को बनाया चेहरा?
यह खबर भी पढ़े – वसुंधरा राजे की यात्रा चार दिन आगे बढ़ी
