छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। प्रदेश में 15 सालों से भाजपा की सरकार है। इस बार चुनाव में भाजपा-कांग्रेस को टक्कर देने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, बसपा, आप और सपा भी मैदान में है। दूसरे चरण में राज्य के चार संभागों के 19 जिलों की 72 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इन 72 सीटों पर कई जगह रोचक मुकाबले हैं। इस चुनाव में जहां कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है वहीं कई नए चेहरे भी हैं, कई पुराने चेहरे भी हैं, जो चुनावी रणभूमि में अपनी साख को बचाने में लगे हैं।
इन नेताओं की दांव पर लगी प्रतिष्ठा
– राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला।
– रायपुर दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल।
– बिल्हा से भाजपा उम्मीदवार धरमलाल कौशिक।
– रायपुर पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार राजेश मूणत।
– कसडोल से भाजपा उम्मीदवार गौरीशंकर अग्रवाल।
– बिलासपुर से भाजपा उम्मीदवार अमर अग्रवाल।
– बैकुंठपुर से भाजपा उम्मीदवार भैयालाल रजवाड़े।
– पाटन से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल।
– प्रतापपुर से भाजपा उम्मीदवार रामसेवक पैकरा।
– अंबिकापुर से कांग्रेस उम्मीदवार टीएस सिंहदेव।
– मुंगेली से भाजपा उम्मीदवार पुन्नूलाल मोहले।
– दुर्ग ग्रामीणों से कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू।
– भिलाई नगर से भाजपा उम्मीदवार प्रेमप्रकाश पांडेय।
– सक्ती से कांग्रेस उम्मीदवार चरणदास महंत।
– नवागढ़ से भाजपा उम्मीदवार दयालदास बघेल।
– मरवाही से जनता कांग्रेस उम्मीदवार अजीत जोगी।
– कोटा से जनता कांग्रेस उम्मीदवार रेणु जोगी।
– कुरूद से भादपा उम्मीदवार अजय चंद्राकर।
– अकलतरा से बसपा उम्मीदवार ऋचा जोगी।
